24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा खगेश्वरनाथ महादेव को होगा ऑल लाइन दर्शन

बंदरा. अब मतलुपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ महादेव का आन लाइन दर्शन हो सकेगा. मंदिर का अपना वेबसाइट होगा. जिसमें मंदिर से जुड़ी सभी जानकारिया श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी. इस दिशा में किया जा रहा प्रयास अंतिम चरण में है. सामाजिक संस्था सपोर्ट फांउडेशन के अध्यक्ष रंगीश ठाकुर ने बताया कि वेवसाईट को तैयार करने […]

बंदरा. अब मतलुपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ महादेव का आन लाइन दर्शन हो सकेगा. मंदिर का अपना वेबसाइट होगा. जिसमें मंदिर से जुड़ी सभी जानकारिया श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी. इस दिशा में किया जा रहा प्रयास अंतिम चरण में है. सामाजिक संस्था सपोर्ट फांउडेशन के अध्यक्ष रंगीश ठाकुर ने बताया कि वेवसाईट को तैयार करने में पटना के वेवसाफ्ट लाान्बजिक प्रा.लि. का तकनीकी सहयोग रहा है. मंदिर के बेवसाइट का नाम 0000 .पर्यटकों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए इस बेवसाईट पर मंदिर के इतिहास से जुड़े तथ्यो, विभिन्न रूटो का चित्रण, मंदिर के बैंक खाते समेत सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी. मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ गोपालजी त्रिवेदी ने बताया कि बेवसाईट के सहयोग से देश-विदेश के पर्यटकइस मंदिर के महत्ता के बारे में जानेगें और दर्शन के लिए आयेंगे. मंदिर के बेवसाईट से कटरा के मां चमुंडा स्थान समेत अन्य सभी मठ-मंदिरों को भी जोड़ा जायेगा. बेवसाईट को बिहार व भारत सरकार के पर्यटन विभाग से लिंक भी किया जायेगा. साथ ही श्रद्धालुओं से सुझाव भी आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें