मुजफ्फरपुर. एस्सेल अपने काम को लेकर चाहे जितनी भी सफाई दे, लेकिन उपभोक्ताओं को मिल रही सुविधा एस्सेल के दावे का पोल खोल रही है. मीनापुर के महदेइयां में पांच वर्ष पूर्व चोरों ने ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ली. लेकिन, यहां इस वर्ष दो मई तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा है. जबकि कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में 36 घंटे में ट्रांसफॉर्मर लगाने का दावा करती है. ग्रामीणों ने करीब आठ से दस बार कंपनी से लेकर जिला प्रशासन सबको अपनी समस्याओं से अवगत करा दिया. लेकिन, गरमी का सामना कर रहे ग्रामीणों की समस्या पर कंपनी व प्रशासन को कोई ध्यान नहीं है. एस्सेल की इस व्यवस्था से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. लोगों ने शनिवार को जिलाधिकारी को एक बार फिर ट्रांसफॉर्मर लगवाने का आग्रह किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि इस बार अगर अधिकारी व कंपनी नहीं सुनते हैं तो सड़क पर आंदोलन होगा. कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल की जायेगी. इसकी जिम्मेवारी एस्सेल कंपनी की होगी. एस्सेल कंपनी के बिजनेस हेड संजय कुमार ने कहा, ट्रांसफॉर्मर लगाने प्रक्रिया जारी है. वहां की स्थिति की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
महदेइयां में पांच वर्ष में भी नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर
मुजफ्फरपुर. एस्सेल अपने काम को लेकर चाहे जितनी भी सफाई दे, लेकिन उपभोक्ताओं को मिल रही सुविधा एस्सेल के दावे का पोल खोल रही है. मीनापुर के महदेइयां में पांच वर्ष पूर्व चोरों ने ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ली. लेकिन, यहां इस वर्ष दो मई तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा है. जबकि कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में 36 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement