23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी:: एसएसबी ने 34991 को सुरक्षित बाहर निकाला

– फोटो है. मोतिहारी रक्सौल- एसएसबी आइजी एसके सिंघल ने किया शिविर का निरीक्षण- 23 विदेशियों को इलाज के बाद नेपाल भेजा- 1491 का किया इलाज व 13 को दिया खानासंवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप पीडि़तों की सेवा में शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय व रेलवे ढाला स्थित ट्रांसपोर्ट एरिया में एसएसबी की ओर से राहत शिविर का […]

– फोटो है. मोतिहारी रक्सौल- एसएसबी आइजी एसके सिंघल ने किया शिविर का निरीक्षण- 23 विदेशियों को इलाज के बाद नेपाल भेजा- 1491 का किया इलाज व 13 को दिया खानासंवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप पीडि़तों की सेवा में शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय व रेलवे ढाला स्थित ट्रांसपोर्ट एरिया में एसएसबी की ओर से राहत शिविर का आयोजन किया गया है. बुधवार को दोनों शिविरों का निरीक्षण केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उर्वरक व रसायन मंत्री अनंत कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव व संजय मयूख व एसएसबी के आइजी एसके सिंघल ने संयुक्त रूप से किया. मंत्रियों ने शिविर में लगे सभी स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं शिविर में लगे एनडीआरएफ व एसएसबी के अधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद सभी नेता एसएसबी के शिविर पहुंचे और वहां संचालित हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया. नेताओं ने नेपाल को हरसंभव मदद पहुंचाने की बात कही. साथ ही पीडि़तों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया. इधर, मंत्रियों ने एसएसबी शिविर में एसएसबी के आइजी एसके सिंघल, डीआइजी संजय कुमार को शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. वहीं, एसएसबी सेक्टर कार्यालय मुजफ्फरपुर के पीआरओ अमिताभ भट्टाचार्या ने बताया कि बुधवार को एसएसबी ने रक्सौल, बरगिनीया, सोनबरसा, भिट्ठामोड़ के रास्ते कुल 34 हजार नौ सौ 91 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. वहीं, 23 विदेशियो को इलाज के बाद नेपाल रक्सौल बॉर्डर के रास्ते भेजा गया. इसके अलावा 1344 लोगों का इलाज, 1491 का खाना और 23 पीडि़तों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें