बंदरा: रतवारा के काली स्थान के समिति निजी भूमि पर भवन निर्माण किये जाने से दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. एक पक्ष के लोग उक्त भूमि को निजी बता रहे हैं. जबकि दूसरे पक्ष के लोग उसे काली स्थान का जमीन बता रहे हैं.
जानकारी के अनुसार रतवारा निवासी उमेश सहनी ने छह माह पूर्व जिला जन शिकायत कोषांग में आवेदन देकर उक्त भूमि की पैमाइश की मांग की थी. आवेदन में उमेश सहनी ने रतवारा के ही रामानंद ठाकुर पर काली स्थान की भूमि पर भवन निर्माण का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. आवेदन के आलोक में कोषांग ने अंचल कार्यालय को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. सीओ ने पैमाइश के लिए तीन सितंबर को तिथि निर्धारित करते हुए दोनों पक्षों को इसकी सूचना दी. लेकिन तीन सितंबर को बारिश हो जाने से पैमाइश नहीं हो पायी.
इस संबंध में घनश्याम पाठक, शंभू पाठक, विजय पाठक, इंदू सहनी, उपेंद्र पासवान, लक्ष्मण राम ने बताया कि खाता संख्या 141,975, खेसरा संख्या 2887 व 2888 और रकवा चार डिसमिल जमीन का पैमाइश होना है. वहीं आरोपित रामानंद ठाकुर ने बताया कि जिस जमीन पर भवन निर्माण हो रहा है वह उनका है. यदि पैमाइश के दौरान भवन निर्माण स्थल काली स्थान के जमीन में पडता है तो वे घर तोड़ लेंगे. सीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि मंगलवार को उक्त विवादित जमीन की पैमाइश होनी थी. लेकिन दोनों पक्षों ने बताया कि पैमाइश स्थल पर बारिश का पानी लगा हुआ है. इस कारण पैमाइश स्थगित कर दिया गया. अगली तिथि का निर्धारण कर पैमाइश कराया जायेगा.