30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनाुपर में डीसीएम की ठोकर से महिला की

विरोध मे मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग तीन घंटे तक किया जाम मीनापुर. सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा बाजार पर तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम की चपेट मे आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त बनघारा गांव के जय पंडित के पत्नी किस्मतीया देवी (45 ) की दर्दनाक मौत हो गई. वह […]

विरोध मे मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग तीन घंटे तक किया जाम मीनापुर. सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा बाजार पर तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम की चपेट मे आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त बनघारा गांव के जय पंडित के पत्नी किस्मतीया देवी (45 ) की दर्दनाक मौत हो गई. वह रविवार की सुबह रिश्तेदार के घर जाने के लिए तैयार होकर निकली थी. इसी बीच बनघारा बाजार पर बालू लदे मिनी ट्रक ने उसे रौंद दिया. मिनी ट्रक कोइलवर से शिवहर जा रहा था. महिला की मौत पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. शव को सड़क पर रख कर मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग को तीन घंटे के लिए जाम कर दिया.आक्रोशित ग्रामीण वरीय अधिकारियो के बुलाने व मुआवजे की मांग पर अड़े थे. चालक जहानाबाद के अम्पू को मारपीट कर बंधक बना लिया गया. बताया जाता है कि उक्त ट्रक जहानाबाद के रंजीत शर्मा की बतायी जा रही है. बाद मे सिवाइपट्टी पुलिस व जनप्रतिनिधियो के समझाने के बाद जाम टूटा. स्थानीय मुखिया ने कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपया प्रदान किया. ट्रक मालिक व परीजनो के समझौते के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया.साथ नही दिया किस्मतिया का किस्मतबनघारा की किस्मतिया को शनिवार को भूकंप को झटका सहना पड़ा.रविवार की अहले सुबह उसे जानकारी मिली की उसके भाई के घर मे चोरी हुई है. यह सुनकर उसे जोर का झटका लगा. वह रविवार को भाई से मिलने के लिए घर से निकली. उसके भाई भानू पंडित का घर लहलादपुर मे है. ढांढ़स बंधाने निकली किस्मतिया को कुछ और ही लिखा था.भाई से मिलना किस्मतिया के किस्मत मे नही था. किस्मतिया के एक पुत्र व एक पुत्री है.मौत पर सभी दहाड़े मार कर रो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें