मुजफ्फरपुर : इनरह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, लिच्छवी व जागृति अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं. हम चाहते हैं कि तीनों संगठन सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़ कर काम करें. खासकर महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में काम करने करने की जरूरत है. उक्त बातें इनरह्वील क्लब की मंडलाध्यक्ष मृदुला नारायण ने रविवार को तिलक मैदान स्थित एक होटल में कही.
इससे पूर्व उन्होंने इनरह्वील मुजफ्फरपुर के माधोपुर सुस्ता में, इनरह्वील लिच्छवी के गोधूलि वृद्धाश्रम में व इनरह्वील जागृति के रनिंग प्रोजेक्ट को देखा. होटल के सभागार में क्लब की अध्यक्ष राशी खत्री, सचिव डॉ रागिनी रानी, लिच्छवी की अध्यक्ष डॉ मंजुषी द्विवेदी, सचिव डॉ अनुपमा शाही व जागृति की अध्यक्ष संगीता सिंह, सचिव सपना कुमारी ने अपने-अपने क्लब के चल रहे कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
इस मौके पर डॉ वंदना विजय लक्ष्मी, डॉ अर्चना अनुपम, डॉ पुष्पा, सोनी वर्मा, प्रो. मनीषा सहित रोटरी क्लब के सदस्य भी मौजूद थे.