22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को जलाने का मामला, दुर्गापुरी मुहल्ले में है घर

मुजफ्फरपुर : आशा देवी को जला कर मारने के मामले में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट दुर्गापुरी मोहल्ले में सोमवार को डा नीतू सिंह के घर की कुर्की की गयी. पुलिस टीम ने घर से सारा सामान को जब्त कर थाने ले आयी. सोमवार की सुबह कोर्ट के आदेश पर दारोगा अमित कुमार, आइओ शंभु […]

मुजफ्फरपुर : आशा देवी को जला कर मारने के मामले में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट दुर्गापुरी मोहल्ले में सोमवार को डा नीतू सिंह के घर की कुर्की की गयी. पुलिस टीम ने घर से सारा सामान को जब्त कर थाने ले आयी.
सोमवार की सुबह कोर्ट के आदेश पर दारोगा अमित कुमार, आइओ शंभु शर्मा, जमादार मो आलमगीर पुलिस बल के साथ पहुंचे.
कुर्की के दौरान डॉक्टर के घर का दरवाजा भी उखाड़ लिया गया. डा नीतू सिंह व उनके पति कृष्णमोहन सिंह कई माह से फरार है. दोनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी निर्गत हो चुका है.
दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई बार छापेमारी भी कर चुकी है. इसके पूर्व इसी मामले में पुलिस ने 5 नवंबर को दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसके विरोध में उनकी पत्नी उर्मिला देवी एसएसपी कार्यालय में धरना पर बैठ गयी थी. वरीय अधिकारियों ने उन्हें उचित जांच का आश्वासन दिया था. उन्होंने सवाल उठाया था कि इस मामले में मोहल्ले वाले का बयान भी दर्ज नहीं कराया गया. यह जांच का विषय है कि किस परिस्थिति में आशा देवी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए रखा गया, जबकि वहां जले का इलाज नहीं होता है.
उन्होंने चंद्रभूषण, जगन साह, रिंकू व सहित आइओ का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की थी. 9 अप्रैल 2014 में मालीघाट में मकान मालिक व किरायेदार के विवाद में आग लगाने की घटना हुई थी, जिसमें आशा देवी की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी थी. विवाद के दौरान जगन साह ने अपनी पत्नी आशा देवी को जान मारने की नीयत से आग लगाने का आरोप लगाया था. दूसरी ओर से दुर्गापुरी निवासी कृष्ण मोहन सिंह ने भी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसमें बताया गया था कि उनके क्लिनिक में तोड़फोड़ भी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें