मुजफ्फरपुर: शहर में नो इंट्री रात के दस बजे से लागू की गयी, इसे एक घंटे और बढ़ा कर रात के 11 बजे कर दिया जाये. इससे आम लोगों के लिये आवागमन में सुविधा होगी तथा वे खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. वहीं स्कूलों के बड़े बसों को छोटे बसों में परिवर्तित करने का आदेश जिला प्रशासन की ओर दिया जाये, इससे जाम की समस्या से थोड़ी राहत मिलेगी.
शहर की ऐसी समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता अरविंद कुमार मुकुल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई का कार्य रात के दस बजे से सुबह के 9 बजे तक किया जाये. क्योंकि सफाई के दौरान बड़े वाहनों से जाम की स्थिति बनती है. गोला बांध रोड से कृष्णा टॉकिज तक वन वे किया जाये. वहीं अखाड़ाघाट में सड़क दुर्घटना मरी रिंकी श्रीवास्तव के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये.
दुर्घटना के बाद बहुत से निदरेष लोग भी वहां मौजूद थे और नगर थाना द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कुछ निदरेष का नाम भी शामिल है. इसके लिये एक जांच कमेटी गठित कर निदरेष को इस कांड से बरी किया जाये.