23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाली पीट नियोजित शिक्षकों ने जताया विरोध

मुजफ्फरपुर: नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर गुरुवार को शहर में थाली पीट कर प्रदर्शन किया. मांगों को लेकर शिक्षकों ने हड़ताल के 8वें दिन सड़क पर उतर कर अपना आंदोलन जारी रखा. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने दोपहर में खुदीराम बोस स्टेडियम से आंदोलन की शुरुआत की. […]

मुजफ्फरपुर: नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर गुरुवार को शहर में थाली पीट कर प्रदर्शन किया. मांगों को लेकर शिक्षकों ने हड़ताल के 8वें दिन सड़क पर उतर कर अपना आंदोलन जारी रखा. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने दोपहर में खुदीराम बोस स्टेडियम से आंदोलन की शुरुआत की.

काफी संख्या में शिक्षकों ने स्टेडियम से जुलूस के रू प में थाली पिटते हुए ‘भूख लगी है भोजन दो’ का नारा देते हुए आगे बढ़े. जुलूस जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से कचहरी कैंपस होते हुए समाहरणालय, एसएसपी कार्यालय, सदर अस्पताल रोड होते हुए डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंचा. यहां शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जम कर नारा लगाया.

वेतनमान लेकर रहेंगे : प्रदेश अध्यक्ष
स्थापना कार्यालय में सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संघ के संरक्षक अजय कुमार ओझा ने कहा कि प्रदेश के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक मंत्री व विधायक को क्षेत्र में घेर कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे रहे हैं. सरकार को हर हाल में वेतनमान देना होगा. जिला महासचिव अखिलेश कुमार, व जिला सचिव रजनीश कुमार ने संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया. इस दौरान शिक्षक शमशाद अहमद साहिल, मोहम्मद असलम, रेखा कुमारी, गीता कुमारी, मुनिंद्र कुमार झा, उमेश साह, राजीव कुमार झा सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें