उसकी निशानदेही पर मुशहरी क्षेत्र से महेश कुमार को भी पकड़ा गया है. बताया जाता है कि पुलिस टीम बउआ डॉन के सहयोगी सुशील की तलाश में भी मुशहरी थाना के मणिका गांव में छापेमारी की थी. लेकिन वह फरार मिला. बउआ डॉन की गिरफ्तारी से दरभंगा पुलिस ने ट्रक लूट की कई घटनाओं को सुलझा लिया है. हाल में ही सीतामढ़ी स्टेशन से माजा पिला कर स्कॉर्पियो लूट की घटना हुई थी. उसकी तलाश में सीतामढ़ी पुलिस भी कई बार छापेमारी कर चुकी थी. 27 मार्च को पकड़े गये शातिर बाइक चोर विक्की ने खुलासा किया था कि बऊआ डॉन शहर से चोरी हुई बाइकों का खरीदार है. वह चोरी की बाइक को बाद में गलत कागजात बना कर दरभंगा, समस्तीपुर के ग्रामीण इलाकों में बेच देता है.
Advertisement
दरभंगा पुलिस के हत्थे चढ़ा बउआ डॉन
मुजफ्फरपुर: दरभंगा जिले की विशेष टीम ने सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गांव से शातिर अपराधी अजय झा उर्फ बउआ डॉन को गिरफ्तार की है. विशेष टीम उसे गिरफ्तार कर दरभंगा ले गये. विवि थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि ट्रक लूट से लेकर चोरी के वाहन खरीदने के […]
मुजफ्फरपुर: दरभंगा जिले की विशेष टीम ने सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गांव से शातिर अपराधी अजय झा उर्फ बउआ डॉन को गिरफ्तार की है. विशेष टीम उसे गिरफ्तार कर दरभंगा ले गये. विवि थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि ट्रक लूट से लेकर चोरी के वाहन खरीदने के मामले में पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा में कई थानों में उस पर मामले दर्ज है.
कई थानेदारों का संरक्षण !
अजय झा उर्फ बऊआ डान को मुजफ्फरपुर सहित कई पुलिस अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है. वह कई थानों के लिए गुप्तचर का काम करता है. उसकी आड़ में वह लूट की घटनाओं को भी अंजाम देता है. दरभंगा पुलिस के निशाने पर वह कई माह से था. तीन-चार माह पूर्व उसे पकड़ा भी गया था, लेकिन जिले के पश्चिमी क्षेत्र के एक थानेदार ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को उसे थाने का गुप्तचर बताते छुड़ा लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement