मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के गेस्ट हाउस में मंगलवार को लोक सूचना प्रथम प्राधिकार की बैठक हुई. प्राधिकार के रूप में कुलपति डॉ रवि वर्मा ने कुल 22 मामलों की सुनवाई की. इस दौरान 12 मामलों का निष्पादन किया गया. अन्य मामलों में प्राधिकार ने संबंधित अधिकारियों व प्राचार्य को 18 सितंबर को आयोजित होने वाली अगली बैठक से पूर्व सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
सीतामढ़ी के सोनबरसा स्थित गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र से संबंधित एक मामले में प्राचार्य के लगातार दो बैठको से अनुपस्थित रहने पर प्राधिकार ने नाराजगी जतायी. उन्हें अगली बैठक में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया. दरभंगा के मो अहमदुल्लाह ने वहां के प्राचार्य से केंद्र की संबद्धता, फैकल्टी व अलग-अलग वर्षो में वहां नामांकित छात्रों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी थी.
एक अन्य मामले में बगाही (ढोली) के प्रियदर्शन कुमार व हसनपुर (ढोली) के सुमन कुमारी ने पंडित यमुना कारजी कॉलेज बगाही के प्राचार्य से कॉलेज के डोनर व उसके पास उपलब्ध जमीन के बारे में जानकारी मांगी थी. प्राचार्य ने जो सूचना उपलब्ध करायी, प्राधिकार ने उसे संतोषप्रद नहीं मानते हुए उन्हें अगली बैठक को स्वयं उपस्थित होकर सूचना देने का निर्देश दिया. बैठक में कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला के अलावा, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ जेपीएन सिंह व इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज साइंस डॉ राजेंद्र महतो भी वादी के रूप में मौजूद थे.