कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिला प्रभारी लाल बाबू राइन ने की. लालू विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राय ने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार गरीब व किसान विरोधी है. जमीन छीन कर कारपोरेट घरानों को बांटना चाह रही है.
मनियारी अस्पताल के कर्मचारियों के कर्मियों का सरकार भुगतान करें. मनोज मालाकार, राजा, रहमत अली, कृष्णा शर्मा, गोविंद साह, मोहन महतो, शत्रुघ्न राम, पवन मालाकार, नथुनी महतो, घन श्याम महतो, हीरा यादव, डॉ ब्रजेश यादव, संजीदा खातून, बाली सहनी, शेखर सहनी मौजूद थे.