28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानदार के पुत्र पर हमला, दो हिरासत में

– फोटो है. दीपक.- जीरो माइल चौक की घटना- तीन नामजद समेत एक दर्जन पर प्राथमिकी दर्जमुजफ्फरपुर. जीरोमाइल चौक स्थित राम बाबू राय की दवा दुकान पर दोहपर को एक दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी-डंडा से लैस होकर हमला कर दिया. उस समय दुकान पर व्यवसायी के पुत्र सुमित कुमार सुमन व धीरज कुमार […]

– फोटो है. दीपक.- जीरो माइल चौक की घटना- तीन नामजद समेत एक दर्जन पर प्राथमिकी दर्जमुजफ्फरपुर. जीरोमाइल चौक स्थित राम बाबू राय की दवा दुकान पर दोहपर को एक दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी-डंडा से लैस होकर हमला कर दिया. उस समय दुकान पर व्यवसायी के पुत्र सुमित कुमार सुमन व धीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, मारपीट की घटना पर जुटे स्थानीय लोगों ने मौके से दो हमलावरों को दबोच कर जम कर धुनाई कर दी. फिर अहियापुर थाना पुलिस के हवाले की दिया. देर शाम तक यह जानकारी मिल सकी थी कि दुकानदार के पुत्र पर हमला क्यूं किया गया. जानकारी हो कि दोपहर दो बजे न्यू जीरोमाइल निवासी राम बाबू के दवा दुकान पर एक दर्जन हमलावरों ने हमला कर दिया. इसमें उनका बेटा व दुकान का स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गया. दुकान के पास हो रही मारपीट को देखकर अन्य दुकान वहां पहुंच गये. इसे देख हमलावर वहां से भागने लगे. उन्हें भागते देख स्थानीय लोगों ने दो सिकंदरपुर निवासी गोविंद कुमार व सूतापट्टी निवासी रंजीत कुमार को दबोच लिया. इसके बाद उसकी जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना के प्रभारी थानेदार दल बल के साथ पहुंचे. दो युवक को अपने कब्जे में लिया. जख्मी हालत में होने की वजह से उसका इलाज एसकेएमसीएच में कराया गया. फिर से थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें