मुजफ्फरपुर/मुशहरी: थाना क्षेत्र के रोहुआ चौक पर रविवार को बिगड़ैल युवकों ने दिनदहाड़े देशी पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग की. घटना को अंजाम देकर वे मुशहरी प्रखंड की ओर भागे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया, लेकिन उनलोगों ने थानाध्यक्ष पर ही फायरिंग कर दी. थानाध्यक्ष ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस कर्मियों के सहयोग से तीनों को दबोच लिया. वहीं एक फरार हो गया. उनके पास से दो बाइक, तीन देशी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हंै. पुलिस देर रात तक तीनों का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी थी.
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर करीब पौने तीन बजे थानाध्यक्ष
इसी बीच थाने के सामने से ही अपाचे बाइक पर सवार नीले रंग का टी शर्ट पहने युवक वापस रोहुआ चौक की तरफ जाता दिखा. थानाध्यक्ष ने दारोगा बीके सिंह, जमादार विजय कुमार व पुलिस बल के साथ उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस जीप को पीछा करते देख अपाचे बाइक सवार एक युवक ने रोहुआ मध्य विद्यालय के निकट थानाध्यक्ष को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. थानाध्यक्ष ने साहस दिखाते हुए चलती जीप से ही बाइक सवार युवकों पर छलांग लगा दी, जिससे चारों अपराधी बीच सड़क पर गिर गये. पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक फरार होने में सफल रहा. उनकी पहचान धीरनपट्टी निवासी बृजमोहन तिवारी उर्फ लालबाबू तिवारी के पुत्र आनंद कुमार, समस्तीपुर के वारिसनगर के रोहुआ पश्चिम निवासी स्व. मुकुंद मिश्रा के पुत्र रोशन कुमार उर्फ हैप्पी व मोतीपुर निवासी सरोज प्रसाद शर्मा के पुत्र नवनीत कुमार के रूप में हुई है. मौके से पुलिस ने दो बाइक बरामद किया है. इसमें एक बिना नंबर के काले रंग की अपाचे व एक स्पेलेंडर प्रो (बीआर 06 एबी 9209) है.
पुरस्कृत होंगे थानाध्यक्ष
फायरिंग कर भाग रहे तीनों युवकों को साहस दिखा कर गिरफ्तार करने वाले मुशहरी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को एसएसपी सौरभ कुमार पुरस्कृत करेंगे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार रोशन का आपराधिक इतिहास मिलने की बात सामने आयी है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. वही बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन में भी थानाध्यक्ष की सराहना की है.