निजी स्कूल बैठक जोड़……..होली मिशन स्कूल के प्राचार्य जीके मलिक ने कहा कि अभिभावकों के डिमांड पर स्कूल में किताब-कॉपी का स्टॉल लगा दिया जाता है. ताकि बच्चों को एक स्टॉल पर सभी चीज उपलब्ध हो जाये. बाजार के रेट से एक रुपये किताब कॉपी पर अधिक नहीं लिया जाता है. यदि अभिभावकों को यह सुविधा नहीं पसंद है तो हमलोग इसे बंद कर देंगे. श्री मलिक ने यह कहा कि मेरे विद्यालय में रि एडमिशन का शुल्क नहीं लगता है. इसलिए एक साथ सभी विद्यालयों पर शुल्क को लेकर आरोप लगाना सही नहीं है. यह भी बताया गया कि स्कूली व्यवस्था पर खर्च को भी अभिभावकों को समझना होगा.सिलेबस हमलोग नहीं तय करते सिलेबस बदलने के मुद्दे पर स्कूल के प्रतिनिधियों ने कहा कि सिलेबस यहां से तय नहीं होता है. किताबों के मामले में कहा गया कि सरकार की ओर से उन्हें एनसीइआरटी की किताब उपलब्ध करायी जाये, तो वहीं किताबें स्कूल में पढ़ायी जायेगी. बताया गया कि 25 फीसदी गरीब बच्चों के नामांकन की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जाती है. इसकी जांच करायी जा सकती है. सभी स्कूलों की एक जैसी स्थिति नहीं स्कूल प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह सहित कई प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी स्कूल की एक जैसी स्थिति नहीं है. शिक्षा विभाग की ओर से पहले जांच करा ली जाये. किस स्कूल में शुल्क से लेकर अन्य मामलों में किस तरह के नियम है. यह साफ होना जरू री है. उसके बाद ही समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
Advertisement
अभिभावकों के डिमांड पर लगता है स्टॉल
निजी स्कूल बैठक जोड़……..होली मिशन स्कूल के प्राचार्य जीके मलिक ने कहा कि अभिभावकों के डिमांड पर स्कूल में किताब-कॉपी का स्टॉल लगा दिया जाता है. ताकि बच्चों को एक स्टॉल पर सभी चीज उपलब्ध हो जाये. बाजार के रेट से एक रुपये किताब कॉपी पर अधिक नहीं लिया जाता है. यदि अभिभावकों को यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement