36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रो वीसी के यहां 20 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की पूर्व प्रतिकुलपति डॉ पद्माशा झा के कैंपस स्थित क्वार्टर से चोरों ने 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के समान की चोरी कर ली. चोर क्वार्टर के पीछे की चहारदीवारी फांद कर कीचेन की खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश किये थे. चोरी गये समानों में दस लाख रुपये के […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की पूर्व प्रतिकुलपति डॉ पद्माशा झा के कैंपस स्थित क्वार्टर से चोरों ने 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के समान की चोरी कर ली. चोर क्वार्टर के पीछे की चहारदीवारी फांद कर कीचेन की खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश किये थे.

चोरी गये समानों में दस लाख रुपये के सोने व चांदी के गहने, चार एलक्ष्डी टीवी, चार कंप्यूटर व लैपटॉप, दो इन्वर्टर, चार बड़ी बैटरी, पांच गैस सिलिंडर, तीन चूल्हा, देश-विदेश में आयोजित विभिन्न समारोह में डॉ झा को मिले मोमेंटो, कीमती कपड़े, म्यूजिक सिस्टम, ड्रम सेट सहित अन्य सामान शामिल है. सूचना पाकर विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की. घटना के संबंध में डॉ झा के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

13 मार्च को डॉ पद्माशा झा केरल गयी थी. वहां से लौटने पर व भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कांग्रेस की ओर से आयोजित पद यात्र में वह शामिल हुई. सोमवार की दोपहर दो बजे वह विवि कैंपस स्थित प्रोफेसर क्वार्टर नंबर-एक स्थित अपने आवास पर पहुंची. घर के अंदर प्रवेश करते ही उन्होंने कीचेन का दरवाजा खुला पाया. अंदर जाकर देखा तो कीचने की खिड़की टूटी हुई थी व उसके अंदर का समान बिखरा पड़ा था. अन्य कमरों में भी पूरा सामान बिखरा था. डॉ झा के अनुसार, चोरों ने उनके पुराने कपड़े व पेपर को छोड़ कर घर का सारा सामान अपने साथ ले गये. छानबीन के दौरान पुलिस को घर के चहारदीवारी के पीछे तीन कुरसियां व एक बड़ी बैटरी मिली है. कयास लगाया जा रहा है कि चोर उन्हीं कुरसी के सहारे चहारदीवारी फांद कर कैंपस में घुसे थे. कीचने की खिड़की रॉड भी टूटे हुए थे.
.. तो क्या सो रही थी पुलिस
डॉ पद्माशा झा ने छानबीन करने पहुंचे विवि थानाध्यक्ष पर जम कर भड़ास निकाली. उनका आरोप था कि चोरों ने घर का लगभग सारा सामान अपने साथ ले गये हैं. यह किसी एक-दो व्यक्ति के बूते की बात नहीं है. निश्चित ही इसके लिए बड़ी सवारी का प्रयोग किया गया है. ऐसा तब हुआ जब क्वार्टर विवि थाना से महज चंद कदम की दूरी (दक्षिण दिशा में) पर स्थित है. तो क्या पुलिस रात्रि गश्ती के बजाये सो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें