कनीय अभियंता पर लगया आरोपकोटवा . प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत कंठछपरा बथना गांव के दर्जनों लोगों के नाम अवैध बिजली बिल माफ करने, कंठछपरा लोहार टोली में जले ट्रांसफॉर्मर बदलने आदि मांगों को लेकर सैकड़ांे ग्रामीणों द्वारा शनिवार को कोटवा विद्युत सब-स्टेशन पर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया़ ग्रामीण विभागीय पदाधिकारियो के विरुद्घ घंटो नारेबाजी करते हुऐ सब-स्टेशन पर आने की मांग पर डटे रहे़ ग्रामीण जटाशंकर सिंह ने कनीय अभियंता पर कार्य में लापरवाही एवं रिश्वत खोरी का आरोप लगाते हुए पदमुक्त करने की बात कही़ सुरेन्द्र शर्मा ने पीएसएस के कैंपस में कनीय अभियंता का कार्यालय खोलने, सहित कई लोगों ने विभागीय पदाधिकारियों पर आरोप लगाया़ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शंभु कुमार द्वारा कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम से दूरभाष पर बात करने के बाद मिले आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त कराया़ मौके पर प्रमोद गिरि, सुनित शर्मा, रामस्वरूप महतो, रविन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, अवधेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे़मुखिया संघ की बैठक कोटवा . स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रागंण में शुक्रवार को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक नीलम देवी की अध्यक्षता में हुई़ इस दौरान 25 मार्च को जिलापदाधिकारी के समक्ष आमरण अनशन व धरना में भाग लेने का आह्वान किया गया़ बैठक में जिलाध्यक्ष एहहतेशाम अहमद , महमद फारूक आजम, कांती प्रसाद यादव, राजेन्द्र बैठा, लखेन्द्र पासवान, राजेष्वर बैठा, प्रवक्ता सजावल राम सहित कई मुखिया उपस्थित थे़
Advertisement
विद्युुत सब-स्टेशन पर रोष पूर्ण प्रदर्शन
कनीय अभियंता पर लगया आरोपकोटवा . प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत कंठछपरा बथना गांव के दर्जनों लोगों के नाम अवैध बिजली बिल माफ करने, कंठछपरा लोहार टोली में जले ट्रांसफॉर्मर बदलने आदि मांगों को लेकर सैकड़ांे ग्रामीणों द्वारा शनिवार को कोटवा विद्युत सब-स्टेशन पर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया़ ग्रामीण विभागीय पदाधिकारियो के विरुद्घ घंटो नारेबाजी करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement