अब हाइटेक तकनीक जुड़ कर महिला किसान हरित क्रांति का डंका बजायेंगी. वे बुधवार को रामकृष्ण उच्च विद्यालय मे जीविका की ओर से आयोजित इफको किसान संचार सेवा का उद्घाटन सामारोह सह कार्यशाला को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि जीविकोपार्जन का माध्यम कृषि बन गया है. मीनापुर के किसानों को संचार क्र ांति से जोड़ने का मतलब उनमे नयी तकनीक विकसित करना है.
नयी तकनीक से पानी की बचत करे. गंगा को प्रदूषित होने से बचाये. इफको के नेशनल हेड जीसी श्रोतिया ने कहा कि पौधा जीव नहीं जीवन है. हम जीवन के लिए खेतों का समुचित देखभाल करें.डीडीसी कंवल तनुज ने कहा कि कृषि क्र ांति के क्षेत्र में मीनापुर के महिलाओं के जज्बे को उनका सलाम है. महिला जब इंसान को नौ माह तक अपने गर्भ में रख सकती है, तो वह हरित क्रान्ति ही नहीं, दुनिया का कोई भी काम करने में सक्षम है. कार्यक्र म का संचालन मड़वन बीपीएम शालिनी कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मीनापुर जीविका बीपीएम अजय कुमार राव ने किया. कार्यशाला को प्रमुख राजगीर राम, बीडीओ शशिकांत प्रसाद, सुधाकर ठाकुर, एसपीएम मनोज कुमार, आलोक कुमार, संतोष कुमार सोनू, अरु ण कुमार, कौटिल्य , अविनाश ठाकुर, कौशल किशोर प्रसाद, रानी शुक्ला समेत कई लोग मौजूद थे.