22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरंजीवी गिरफ्तार

शातिर अपराधी संतोष झा का राइट हैंड सीतामढ़ी : सुरसंड थाना अंतर्गत भारत–नेपाल सीमा पर एक लाख के इनामी अपराधी संतोष झा के राइट हैंड चिरंजीवी सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चिरंजीवी के साथ बिहार पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के चीफ संतोष झा का कुख्यात शार्प शूटर विकास झा भी पुलिस के हत्थे […]

शातिर अपराधी संतोष झा का राइट हैंड

सीतामढ़ी : सुरसंड थाना अंतर्गत भारतनेपाल सीमा पर एक लाख के इनामी अपराधी संतोष झा के राइट हैंड चिरंजीवी सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चिरंजीवी के साथ बिहार पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के चीफ संतोष झा का कुख्यात शार्प शूटर विकास झा भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जबकि संतोष फरार हो गया.

हालांकि पुलिस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. चिरंजीवी सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत हाजीपुर बसंत गांव निवासी और विकास बथनाहा निवासी हैं. लंबे समय से उत्तर बिहार की पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए खाक छान रही है.

कुख्यात संतोष झा के गिरोह का राइट हैंड चिरंजीवी भगत सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण तथा गोपालगंज जिले में कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी की रकम वसूल करता था. संतोष के खासम खास बथनाहा का विकास झा उसका प्रमुख मददगार था. हाल के दिनों में गिरोह ने बाजपट्टी के बसहा में पुल निर्माण कंपनी सिलिकॉन टेली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार अनुपम कुमार को दिनदहाड़े गोलियों से भून कर दहशत कायम कर दिया था.

छह साल पहले बना था हिंदुस्तान रिव्यूशनरी आर्मी का चीफ

छह साल पूर्व चिरंजीवी ने कथित हिंदुस्तान रिव्यूशनरी आर्मी के नाम स्वयं को चीफ बता कर शहर में रंगदारी के लिए पहले विभिन्न मोबाइल नंबरों से चिकित्सकों, प्रमुख व्यवसायियों के अलावा छोटेमोटे ठेकेदारों को कॉल करना शुरू किया. तब रिंग बांध भवदेपुर में बैजनाथ नर्सिग होम में कुकर बम रख कर दहशत फैला दिया था. इतना हीं नहीं उक्त अपराधी ने क्लिनिक के बाहर भी विस्फोट किया था.

मेन रोड स्थित नवीन मेडिकल हॉल में सरेशाम बम विस्फोट कर व्यवसायियों को आतंकित कर दिया. महंत साह चौक के अलावा शहर के अन्य कईयों जगह कम क्षमता का विस्फोट कर उक्त अपराधी ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी थी. तत्कालीन एएसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल ने उसे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा था.

और अंडर ग्राउंड हो गया संतोष

बिहार पिपुल्स लिबरेशन नामक आपराधिक संगठन का गठन करने के बाद संतोष अंडर ग्राउंड हो गया और कमान चिरंजीवी को सौंप दी. बेलसंड के माड़र घाट पर निर्माण कंपनी सिंगला कंट्रक्शन के प्रोजेक्ट इंजीनियर गया बख्श सिंह, इंजीनियर विकास कुमार मिश्र को गोलियों से भून दिया गया था.

उक्त घटना में तीसरे इंजीनियर रामाधीन पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. रंगदारी के लिए की गयी उक्त हत्या को संतोष झा गिरोह ने अंजाम दिया था. पुलिस के हत्थे चढ़ा संतोष के एक सदस्य अभिषेक ने बताया था कि दोहरे हत्या कांड को संतोष का लेफ्ट लंकेश झा, विकास झा तथा राइट हैंड चिरंजीवी सागर ने अंजाम दिया था.

उसके बाद गिरोह द्वारा गोपालगंज में वशिष्ठा कंट्रक्शन के इंजीनियर की हत्या के बाद उत्तर बिहार के कई निर्माण कंपनियों के हाथ पांव फूलने लगे. गिरोह ने रंगदारी के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर संजय सिंह को भी भून दिया था. हाल हीं में जिला पुलिस ने दस खूंखार अपराधियों की सूची बनायी थी, जिसमें पहले नंबर पर संतोष और चिरंजीवी सागर को दूसरे नंबर पर रखा. जिला पुलिस ने उसे संतोष झा को राइट हैंड बताया था. पटना एसटीएफ भी उक्त अपराधी के पीछे पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें