22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगड़ा मौसम, दो दिनों तक होगी बारिश

मुजफ्फरपुर: मौसम खराब हो चला है. दक्षिण बिहार में अच्छी बारिश हो रही है. रविवार को पश्चिमी चंपारण में भी बारिश हुई है. मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के इलाकों में भी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. जिले के कई हिस्सों में रात में बारिश शुरू हो गयी थी. अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार […]

मुजफ्फरपुर: मौसम खराब हो चला है. दक्षिण बिहार में अच्छी बारिश हो रही है. रविवार को पश्चिमी चंपारण में भी बारिश हुई है. मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के इलाकों में भी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. जिले के कई हिस्सों में रात में बारिश शुरू हो गयी थी. अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार में ओले के साथ बारिश की संभावना है.
मौसम पूरी तरह बारिश व ओला के अनुकूल बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में कई दिनों से कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली व राजस्थान में तेज बारिश हो रही है. उत्तर बिहार में बिजली कड़कने की सूचना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि फसल को बारिश से व्यापक नुकसान होगा.
गेहूं को भारी क्षति
तेज हवा के साथ बारिश होने से गेहूं को नुकसान है. कई किस्म की गेहूं में अभी फूल लगे हैं. वे गिर जायेंगे. गेहूं गिरने से उसमें उत्पादन में भारी गिरावट होगा. कुछ किस्म के चना व मसूर तैयार हो चुका है. बाली भिंगने से सभी रबी फसलों के दाने खराब हो जायेंगे. कुछ किस्म में अभी फूल लगे हैं. इनमें फली कम लगेगी. सरसों, राई की सुरक्षा करने की जरू रत है. इस क्षेत्र में हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर के बीच रह सकती है. दक्षिण बिहार में हवा करीब 25 किलोमीटर की गति से चली. इससे गेहूं को काफी नुकसान है. तेज हवा से आम के टिकोले गिर सकते हैं. कई तरह के आम में अभी मंजर लगा है. उसे काफी नुकसान होगा. भिंगने से मंजर सड़ने का खतरा है. कुल मिलाकर बारिश कृषि व बागबानी के लिए घातक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें