सकरा. प्रखंड के मुरियारी में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया. पूजा अर्चना में डॉ सच्चिदानंद शर्मा, अतुल चंद्र मिश्रा, ललित नारायण शाही, मुरली मनोहर सिंह, शशिभूषण ठाकुर, कपिलदेव सिंह आदि शामिल हुए. यज्ञ समिति के अध्यक्ष विजय सिंह व सरपंच देवेश कुमार ने बताया कि 17 से 24 मार्च तक गायत्री महायज्ञ सह पुस्तक मेला में शांति कुंज हरिद्वार से संतों का आगमन होगा. महायज्ञ में हवन पूजन, प्रवचन के साथ-साथ उपनयन संस्कार, नामकरण संस्कार व शुभ विवाह नि:शुल्क कराया जायेगा. यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा. सकरा में महिला दिवस:::::::::::: फोटोसकरा. प्रखंड के पैगंबरपुर पंचायत में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया इंद्रभूषण सिंह अशोक ने की. बैठक में उपस्थित महिलाओं ने अवैध शराब, गुटका, पान मसाला की बिक्री पर रोक लगान व स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण का संकल्प लिया. वहीं प्रखंड मुख्यालय पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक रामपरी देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें नमीता सिंह, रिंकू देवी आदि मौजूद थीं. सकरा में भूमि विवाद को लेकर तनावसकरा.थाना क्षेत्र के धर्मपुर सुस्ता में रविवार को विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इसको लेकर गांव में तनाव उत्पन्न होने पर धर्मेंद्र राया ने थाना में आवेदन देकर निर्माण पर रोक लगाने की मांग की. आवेदन में कहा कि भूमि विवाद का मामला न्यायालय में लंबित है.बावजूद विपक्षी लोग पक्का मकान बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
Advertisement
सकरा में यज्ञ को लेकर भूमि पूजन
सकरा. प्रखंड के मुरियारी में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया. पूजा अर्चना में डॉ सच्चिदानंद शर्मा, अतुल चंद्र मिश्रा, ललित नारायण शाही, मुरली मनोहर सिंह, शशिभूषण ठाकुर, कपिलदेव सिंह आदि शामिल हुए. यज्ञ समिति के अध्यक्ष विजय सिंह व सरपंच देवेश कुमार ने बताया कि 17 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement