बहरामपुर के मुसलिम टोला की घटना- सोमवार को लगा था पेंटावैलेंट का टीका- चिकित्सा पदाधिकारी ने टीकाकरण के कारण मौत से किया इनकारप्रतिनिधि, सकराप्रखंड के बहरामपुर गांव के मुसलिम टोला में आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के 12 घंटे बाद दो माह की बच्ची की मौत हो गयी. हालांकि चिकित्सा पदाधिकारी ने टीकाकरण के कारण मौत से इनकार किया है. बच्ची की मौत के बाद मौके पर पहुंचे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इरशाद व स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार को ग्र्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. ग्रामीण टीकाकरण करने वाली एएनएम पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि अजमेरी खातून अपनी दो माह की बेटी यासमीन खातून के साथ अपने पिता एनुल हक के यहां आयी थी. पिता के दरवाजे पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को उसने अपनी बेटी को टीका लगवाया. कुछ घंटे बाद बच्ची को उल्टी होने लगी व तेज बुखार हो गया. स्थानीय स्तर पर इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी. मुखिया पति ने इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी को दी. मामले की छानबीन के बाद स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि टीकाकरण से मौत नहीं हुई है. अन्य सभी बच्चे स्वस्थ हैं. वहीं प्रभारी डॉ आलम ने बताया कि बच्ची को बीसीजी का टीका कहीं दूसरी जगह लगा था. सोमवार को उसे पेंटावैलेंट का टीका लगाया गया. उसकी मौत टीका से नहीं हुई है. उसी वायल से अन्य छह बच्चों को टीका लगाया गया था. अन्य सभी बच्चे स्वस्थ हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अजमेरी खातून अपने मायके कन्या विवाह योजना की राशि लेने आयी थी. उसका ससुराल समस्तीपुर जिले के ताजपुर मोड़वा में है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सकरा में टीका लगाने के बाद दो माह की बच्ची की मौत
बहरामपुर के मुसलिम टोला की घटना- सोमवार को लगा था पेंटावैलेंट का टीका- चिकित्सा पदाधिकारी ने टीकाकरण के कारण मौत से किया इनकारप्रतिनिधि, सकराप्रखंड के बहरामपुर गांव के मुसलिम टोला में आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के 12 घंटे बाद दो माह की बच्ची की मौत हो गयी. हालांकि चिकित्सा पदाधिकारी ने टीकाकरण के कारण मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement