वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबारिश के कारण सोमवार को शहर से गांव तक बिजली की स्थिति गड़बड़ रही. कहीं बिजली नहीं रही तो कहीं, अचानक वोल्टेज हाइ हो जाने के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ. हालांकि, बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल को इसकी जानकारी नहीं है. इधर, अहियापुर में दिन भर बिजली नहीं रही. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई. रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई फीडर ब्रेक डाउन में रहे. दाउदपुर कोठी निवासी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि 11.30 बजे बिजली गायब हो गयी थी. इसके 15 से 20 मिनट बाद से बिजली आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया. एकाएक 12 बजे एमआइटी के दो नंबर गेट पर लगे ट्रांसफॉर्मर से जोरदार आवाज हुई. इसके बाद करीब 50 घरों के बल्ब, टीवी व पंखा जल गये. यहां एमआइटी फीडर से बिजली आपूर्ति होती है. कंपनी का कहना है कि लोगों ने इसकी जानकारी नहीं दी है. इधर, अहियापुर थाना क्षेत्र के सभी स्थानों पर बिजली गायब रही. यहां लोगों को दिन भर पानी, लाइट व अन्य व्यावसायिक कार्य करने में परेशानी हुई. कंपनी का कहना है कि बारिश होने के कारण मेंटनेंस में काफी परेशानी हुई. कई फीडर ब्रेक डाउन हो गये थे. भगवानपुर, मड़वन, ब्रह्मपुरा, एमआइटी व सिकंदपुर फीडर कई घंटे ब्रेक डाउन रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ॅहाइ वोल्टेज से उड़े दर्जनों बल्ब व टीवी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबारिश के कारण सोमवार को शहर से गांव तक बिजली की स्थिति गड़बड़ रही. कहीं बिजली नहीं रही तो कहीं, अचानक वोल्टेज हाइ हो जाने के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ. हालांकि, बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल को इसकी जानकारी नहीं है. इधर, अहियापुर में दिन भर बिजली नहीं रही. इस दौरान लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement