22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संशोधित : श्याम मंदिर से निकली प्रभातफेरी

फोटो: : दीपक 15- पंकज मार्केट स्थित श्याम मंदिर में प्रभात फेरी की निकाली गयी आरतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर की ओर से आयोजित रंगीलो फाल्गुनियो महोत्सव के छठे दिन मंदिर परिसर से अखाड़ाघाट स्थित बालाजी हनुमान मंदिर तक और फिर वहां से वापस श्याम मंदिर तक प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें शामिल सैकड़ों लोग रास्ते […]

फोटो: : दीपक 15- पंकज मार्केट स्थित श्याम मंदिर में प्रभात फेरी की निकाली गयी आरतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर की ओर से आयोजित रंगीलो फाल्गुनियो महोत्सव के छठे दिन मंदिर परिसर से अखाड़ाघाट स्थित बालाजी हनुमान मंदिर तक और फिर वहां से वापस श्याम मंदिर तक प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें शामिल सैकड़ों लोग रास्ते में ब्रज की तर्ज पर झूमते-गाते, फूल, इत्र, केसर, चंदन, रंग-अबीर उड़ाते चल रहे थे. प्रभातफेरी में शामिल महिलाएं व लड़कियां धमाल भजनों पर झूमते हुए आगे चल रही थी. श्याम के रंग में डूबे भक्त ढोल ताशा व करताल के साथ श्याम नाम जपते लगातार चल रहे थे. पंकज मार्केट स्थित श्याम मंदिर में प्रभात फेरी की आरती उतारी गयी. प्रभात फेरी में पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, नवल सुरेका, राजेंद्र सुरेका, किसन तुलस्यान, हरिओम गुप्ता, सुदर्शन अग्रवाल, प्रदीप खंडेलिया, विजय जगमानी, सज्जन सुरेका, पवन चौधरी, पवन मोजाकिया, अनिल नारसेरिया, शिवानी, सुनीता देवी, विजय जगनानी, अशोक खेतान, माला कुमारी, कशिश कुमारी, अनीता शर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें