– विवि के आधा दर्जन कॉलेजों पर खतरा- राशि पाने के लिए आज शाम एचआरडी को भेजना होगा ट्रैक आइडी- एचआरडी व रुसा के अधिकारियों ने दिये निर्देश- आधारभूत संरचना के विकास के लिए मिलनी है राशिमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के आधा दर्जन अंगीभूत कॉलेजों पर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत मिलने वाले दो करोड़ रुपये से वंचित होने का खतरा मंडरा रहा है. इसे हासिल करने के लिए उन्हें हर हाल में 20 फरवरी तक मूल्यांकन के लिए नैक को लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआइ) भेज कर ट्रैक आइडी हासिल करनी होगी. साथ ही ट्रैक आइडी राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को मुहैया कराना होगा, ताकि उसे केंद्र सरकार को भेजा जा सके. गुरुवार को पटना में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा विभाग व रुसा के अधिकारियों ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों को यह निर्देश दिया. बैठक में विवि के सभी 39 अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य, नैक को-ऑर्डिनेटर के साथ-साथ विवि प्रतिनिधि के रू प में आरडीएस कॉलेज के पंकज भूषण ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि रुसा ने बिहार के सभी अंगीभूत कॉलेजों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए दो-दो करोड़ रुपये मुहैया कराने का फैसला लिया है. लेकिन इसके लिए शर्त जोड़ी गयी है कि कॉलेज या तो नैक मूल्यांकित हो अथवा मूल्यांकन के लिए लेटर ऑफ इंटेंट भेजने के साथ-साथ आइक्यूएसी व एसएसआर तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है. इसके लिए रुसा की फाइनेंसियल कमेटी की बैठक इसी माह होनी है. चयनित कॉलेजों को अप्रैल माह तक दो-दो करोड़ उपलब्ध करा देने का लक्ष्य है.
Advertisement
नैक को एलओआइ भेजे, नहीं तो दो करोड़ से होंगे वंचित
– विवि के आधा दर्जन कॉलेजों पर खतरा- राशि पाने के लिए आज शाम एचआरडी को भेजना होगा ट्रैक आइडी- एचआरडी व रुसा के अधिकारियों ने दिये निर्देश- आधारभूत संरचना के विकास के लिए मिलनी है राशिमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के आधा दर्जन अंगीभूत कॉलेजों पर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत मिलने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement