फोटो : शौचालय की टंकी पर जमा कचरानरकटियागंज . नगर के शिवगंज चौक स्थित सुलभ शौचालय का निर्माण विगत तीन वषार्ें में भी नहीं पूरा किया जा सका है़ मुख्य बाजार से सटा व लगभग आधा दर्जन वार्ड के लोगों के लिए बने इस शौचालय को नगर परिषद ने यह कह कर तोड़ दिया कि यह पुराना व जर्जर हो गया है़ इसके लिए टेंडर भी किया गया़ लेकिन संवेदक ने काम शुरू करने के साथ ही बंद कर दिया़ शौचालय की जगह पर आस पास के लोग अब कचरा फेंकते हैं़ वार्ड संख्या 7 के निवासी़ मंसुर आलम, मजहर मियॉ, बिरजू शर्मा, अजय कुमार, संतोष कुमार, अरमान आलम सहित दर्जनांे लोगों का कहना है कि शौचालय के निर्माण नहीं होने के कारण आस पास के लोगों के अतिरिक्त सूदूर गांव से बाजार आने वाले महिला पुरूषों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ पूरे नगर में महिलाओं या पुरूषों के लिए मूत्रालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण शौचालय की आवश्यकता बढ़ जाती है़ शौचालय का टंकी खुला होने के कारण कई बार जानवर इसके अर्द्व निर्मित टंकी में गिर कर घायल हो जाते हैं़ धीरे धीरे शौचालय की भूमि का अतिक्रमण भी होने लगा है़ नप सभापति सुनील कुमार भी मानते हैं कि शौचालय निर्माण नहीं होने से आम लोगों की परेशानी बढ़ी है़ उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में हो रहे विलंब को देखते हुए संवेदक को नोटिस किया गया है.जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा़
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन वषार्ें में भी नहीं पूरा हुआ शौचालय का निर्माण
फोटो : शौचालय की टंकी पर जमा कचरानरकटियागंज . नगर के शिवगंज चौक स्थित सुलभ शौचालय का निर्माण विगत तीन वषार्ें में भी नहीं पूरा किया जा सका है़ मुख्य बाजार से सटा व लगभग आधा दर्जन वार्ड के लोगों के लिए बने इस शौचालय को नगर परिषद ने यह कह कर तोड़ दिया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement