312 आटा चक्की पर डेढ़ करोड़ का बकाया – शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 312 आटा चक्की – प्रशासनिक सहयोग से एस्सेल चलायेगा अभियान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एस्सेल ने अब आटा चक्की के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. बिल बकाया रखने वाले आटा चक्की संचालकों के घरों की कुर्की होगी. एस्सेल ने इसके लिए जिला प्रशासन की मदद मांगी है. एस्सेल का कहना है कि बिल भुगतान नहीं करने वाले आटा चक्की संचालकों का कनेक्शन काटने की कई बार कोशिश की गयी, लेकिन स्थानीय लोगों ने कनेक्शन नहीं काटने दिया. अब उनके घर की कुर्की होगी. एस्सेल विद्युत के अंतर्गत 312 आटा चक्की वाले उपभोक्ता हैं. इन पर लगभग डेढ़ करोड़ रु पये बकाया है. पिछले एक साल से एस्सेल ने इन उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए निर्देश दिया, लेकिन बिल का भुगतान नहीं हुआ. कई बार इनकी बिजली काटने की प्रक्रि या की गयी. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से कनेक्शन काटने नहीं दिया गया. इस बार एस्सेल विद्युत प्रशासनिक मदद से अभियान शुरू करेगा. आटा चक्की वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी जायेगी. बिजली कटने के बाद नियत समय में इन्हें बकाया बिल का भुगतान करना होगा. बिल भुगतान नहीं होने पर एस्सेल जिला प्रशासन की मदद से कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी. एस्सेल ने 12 लाख रुपये बाकी रखने वाले 20 उपभोक्ताओं पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Advertisement
बकाया बिल वाले आटा चक्की संचालकों की होगी कुर्की
312 आटा चक्की पर डेढ़ करोड़ का बकाया – शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 312 आटा चक्की – प्रशासनिक सहयोग से एस्सेल चलायेगा अभियान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एस्सेल ने अब आटा चक्की के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. बिल बकाया रखने वाले आटा चक्की संचालकों के घरों की कुर्की होगी. एस्सेल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement