31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां जा रही हमारी आपकी रसोई गैस

मुजफ्फरपुर: पहल (डीबीटीएल) से जुड़ने की अंतिम तारीख सरकार ने 31 मार्च तय की है. इसके लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बीच अब उन उपभोक्ताओं को गैस नहीं दी जा रही है या फिर देर से दी जा रही है, जो अभी तक पहल से नहीं जुड़े हैं. एजेंसियों […]

मुजफ्फरपुर: पहल (डीबीटीएल) से जुड़ने की अंतिम तारीख सरकार ने 31 मार्च तय की है. इसके लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बीच अब उन उपभोक्ताओं को गैस नहीं दी जा रही है या फिर देर से दी जा रही है, जो अभी तक पहल से नहीं जुड़े हैं. एजेंसियों की ओर से कहा जा रहा है कि गैस की आपूर्ति कम कर दी गयी है, जबकि तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि गैस की आपूर्ति पहले की तरह की जा रही है. गैस की कमी नहीं है. ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि आखिर हमारे-आपके हिस्से की गैस कहां जा रही है?
केस- एक
रवि रंजन, मिठनपुरा
गैस की बुकिंग को सात दिन हो गये, अबतक गैस नहीं मिली है. एजेंसी में यह कहा जाता है कि सब्सिडी वाले गैस की आपूर्ति कम हो रही है, आपूर्ति होने पर गैस सिलेंडर मिलेगा.
केस – दो
राम कुमार, कंपनीबाग
बुकिंग कराये हुए दस दिन हो गये, लेकिन अभी तक गैस सिलेंडर की डिलवरी नहीं हुई है, जब भी एजेंसी पर जाते हैं, तो टाल-मटोल कर वापस लौटा दिया
जाता है.
केस -तीन
दिलीप, मिठनपुरा, बलीगढ़ गार्डेन
डीबीटीएल से नहीं जुड़ने के कारण जनवरी में ही 850 रुपया में गैस दिया गया. कहा गया कि डीबीटीएल से नहीं जुड़ने पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा, जबकि कंपनी नियम के अनुसार 12 गैस सब्सिडी रेट पर देना है. फिर भी उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है.
31 मार्च तक डीबीटीएल नहीं होने पर भी पूर्व की तरह सब्सिडी दर पर गैस उपलब्ध कराना है. एजेंसी की ओर यदि उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है, समय पर बुकिंग कर गैस उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो यह नियम का उल्लंघन है. यदि कोई उपभोक्ता हमसे शिकायत करते है, तो संबंधित गैस एजेंसी पर कार्रवाई होगी.
हरि नारायण पासवान, डीएसओ
गैस आपूर्ति में कोई समस्या नहीं होगी. तीन-चार दिनों का बैकलॉग है. इसे जल्द दूर कर दिया जायेगा. हमारी कंपनी के 80 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता डीबीटीएल से जुड़े चुके हैं, जो उपभोक्ता नहीं जुड़े हैं, उन्हें भी 31 मार्च तक पूर्व की तरह सब्सिडी रेट पर गैस उपलब्ध कराना है.
एल लेप्चा, एरिया मैनेजर, एचपी
डीबीटीएल के नाम पर मनमानी
उपभोक्ताओं को नहीं हो रही समय पर गैस की आपूर्ति
बुकिंग के 10-15 दिन के बाद मिल रहे गैस सिलेंडर
कई एजेंसी डीबीटीएल नहीं होने पर बंद कर दिया सब्सिडी
कई एजेंसियां वसूलने लगी नन सब्सिडी का पैसा
31 मार्च तक देना है सब्सिडी दर पर सिलेंडर
उपभोक्ताओं को गलत तरीके से परेशान किया जाना गंभीर मामला है. मामले की जांच करायेंगे, जो भी एजेंसी नियम के विरुद्ध उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हैं. उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
अनुपम कुमार, डीएम
गैस आपूर्ति में कोई कमी नहीं है. सामान्य दिनों की भांति गैस की आपूर्ति हो रही है. दो से तीन दिन का बैकलॉग चल रहा है, जो एजेंसी उपभोक्ता को परेशान करेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
निशांत कुमार, एरिया मैनेजर, आइओसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें