36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

865 गांवों में ग्रामीण विद्युतीकरण अभियान से पहुंची बिजली

एस्सेल का दावा, 1.19 लाख लोगों को पहुंची रोशनी 40 हजार अन्य उपभोक्ताओं को शामिल करने की योजना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल विद्युत वितरण कंपनी का दावा है कि ग्रामीण विद्युत वितरण में कंपनी ने जिले 865 गांवों को रोशनी पहुंचायी है. इन गांवों में जीवन बसर कर रहे 1़ 19 लाख उपभोक्ताओं के घर में […]

एस्सेल का दावा, 1.19 लाख लोगों को पहुंची रोशनी 40 हजार अन्य उपभोक्ताओं को शामिल करने की योजना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल विद्युत वितरण कंपनी का दावा है कि ग्रामीण विद्युत वितरण में कंपनी ने जिले 865 गांवों को रोशनी पहुंचायी है. इन गांवों में जीवन बसर कर रहे 1़ 19 लाख उपभोक्ताओं के घर में बिजली पहुंचायी गयी है. यह कंपनी के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है. एस्सेल बिहार में सबसे बड़ी डिस्ट्रब्यिूशन फ्रेंचाइजी बनकर उभरी है. एस्सेल विद्युत वितरण मुजफ्फरपुर लिमिटेड (ईवीवीएमएल) को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यिूशन कंपनी लिमिटेड ने मुजफ्फरपुर शहर के लिए विद्युत वितरण फ्रेंचाइजी प्रदान की थी. इसके लिए एनबीपीडीसीएल ने बोली लगायी थी. इसके बाद, एस्सेल को एक अक्टूबर 2013 से अगले 15 वर्षों के लिए विद्युत वितरण जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. एस्सेल ने जब जिम्मेदारी ली थी, उस समय क्षेत्र में कुल 1़ 49 लाख उपभोक्ता थे. इनमें ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या 40 हजार थी. लेकिन आज की तिथि में उपभोक्ताओं की संख्या 2़ 29 लाख तक पहुंच गयी है. इनमें 1़ 19 लाख ग्रामीण उपभोक्ता हैं. पावर डिस्ट्रब्यिूशन बिजनेस, एस्सेल इंफ्रा एंड यूटिलिटीज के सीइओ सिद्धार्थ मेहता ने कहा, ग्रामीण विद्युतीकरण के बिहार सरकार के सपने को पूरा करने में सहयोग बड़ी बात है. शहर से लेकर गांवों तक बिजली पहुंची है. कंपनी की योजना है कि मार्च तक 40,000 अन्य उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचा कर रौशनी फैलायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें