30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग के मामले पर नजर रखें अधिकारी

मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अंचलाधिकारियों को किसी कीमत पर मुख्यालय नहीं छोड़ने की सख्त हिदायत दी है. चौकीदार, राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक को विधि -व्यवस्था में सक्रिय करने के लिए समय – समय पर बैठक करने का निर्देश दिया है. दो समुदायों व दो जातियों के बीच भूमि विवाद व प्रेम प्रसंग के […]

मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अंचलाधिकारियों को किसी कीमत पर मुख्यालय नहीं छोड़ने की सख्त हिदायत दी है. चौकीदार, राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक को विधि -व्यवस्था में सक्रिय करने के लिए समय – समय पर बैठक करने का निर्देश दिया है. दो समुदायों व दो जातियों के बीच भूमि विवाद व प्रेम प्रसंग के मामले में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

बताया गया कि छोटे मामले को दबाने के कारण बड़ी घटना हो जाती है. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को 24 घंटे के अंदर पंचायत वार शांति समिति का गठन करने को कहा गया है. पंचायत शांति समिति के अध्यक्ष मुखिया व सचिव पंचायत सचिव होंगे.

डीजे के लिए लेनी होगी अनुमति
होली में डीजे बजाने के लिए प्रशासन व संबंधित थाना से अनुमति लेना होगा. इसके लिए सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है. डीएम ने जनता दरबार में आये मामले का ससमय निष्पादन करने की हिदायत देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों का जन शिकायत मामले में वेतन बंद किया गया था, उसे विमुक्त कर दिया है.
15 मार्च तक करें सैरात बंदोबस्ती
अंचल के सभी सैरातों, मेले, बाजारों की बंदोबस्ती का प्रस्ताव हर हाल में 15 जनवरी तक भेजने व दखल-देहानी के लिए शिविर आयोजित करने के लिए डीसीएलआर पूर्वी व अंचलाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी. ऑपरेशन दखल देहानी की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने भूमिहीनों की गहराई से जांच करने के बाद ही भूमि उपलब्ध कराने को कहा. अंचलाधिकारी को नियमित रू प से मंगलवार व शुक्रवार को कोर्ट लगा कर मामले के निष्पादन करने के निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें