मुजफ्फरपुर: इंजीनियर के घर साढ़े तीन लाख की चोरी के बाद मिठनपुरा पुलिस ने अनुसंधान बंद कर दिया है. गुरुवार को घटनास्थल पर चोरों का रूमाल व फटा हुआ कंबल पड़ा मिला था. लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद लेना उचित नहीं समझा. बताया जाता है कि चोरी की सूचना पर मिठनपुरा थाने में तैनात दारोगा हीरा लाल प्रसाद छानबीन करने पहुंचे थे.
गृहस्वामी पुलिस की इंतजार में शुक्रवार को बिखरे हुए सामान को भी नहीं ठीक किया कि पुलिस फिर से जांच को आयेगी. लेकिन शुक्रवार को पुलिस झांकने तक नहीं गयी.
बता दें कि सीपीडबल्यूडी में कोमल कुमार इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शारदा नगर मोहल्ले में उनका मकान है. 28 जुलाई को वह पत्नी का इलाज कराने दिल्ली चले गये थे. इसी बीच उनके घर में चोरी हो गयी.