– गणतंत्र दिवस परेड में शामिल थे बिहार-झारखंड के 106 कैडेट- पांच को गोल्ड व तीन को मिला सिल्वर मेडल- झारखंड राजभवन में कैडेटों का हुआ स्वागत- परेड में मुजफ्फरपुर, बेतिया व मोतिहारी के दर्जनों कैडेट शामिलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगणतंत्र दिवस परेड में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गोल्ड व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया. राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल हासिल करने वालों में पटना एनसीसी नेवल टीम के राहुल कुमार रजक, मनीष रंजन, सोनू कुमार व संजीत कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि गणतंत्र दिवस परेड में बिहार-झारखंड के 106 कैडेट ने हिस्सा लिया. इसमें झारखंड के 35 व बिहार के 71 कैडेट शामिल थे. कैडेटों के रांची लौटने पर रांची राजभवन में उनका भव्य स्वागत किया गया. कैडेटों ने झारखंड के राज्यपाल के समक्ष कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कैडेटों में मुजफ्फरपुर एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा नयना कुमारी, आरसीएनडी कांटी कॉलेज के अभिषेक कुमार, बेतिया की संजना, आशा, अनुपमा, मोतिहारी के भोला के अलावा कर्नल एचएस कुरैशी, कैप्टन सविता सिंहा, लेफ्ट. प्रमोद कुमार, जीसीआइ रुबी कुमारी व नायक सुबेदार अंजनी कुमार शामिल हैं. ‘अैट होम’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति से रु-ब-रु हुए कैडेटगणतंत्र दिवस परेड के समाप्ति के बाद एनसीसी कैडेट अैट होम कार्यक्रम में राष्टपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा तीनों सेना के प्रमुख से मुलाकात की व रात का भोजन साथ खाये. इस दौरान कैडेट के लिए मूल भूत सेवाओं पर भी चर्चा की गयी.
Advertisement
पटना एनसीसी नेवल टीम ने जीता गोल्ड
– गणतंत्र दिवस परेड में शामिल थे बिहार-झारखंड के 106 कैडेट- पांच को गोल्ड व तीन को मिला सिल्वर मेडल- झारखंड राजभवन में कैडेटों का हुआ स्वागत- परेड में मुजफ्फरपुर, बेतिया व मोतिहारी के दर्जनों कैडेट शामिलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगणतंत्र दिवस परेड में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गोल्ड व सिल्वर मेडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement