22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर तक बनेगा मरीन ड्राइव

मुजफ्फरपुर: शहर की स्थिति को बेहतर कर सरकार की योजनाओं को एक-एक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसको लेकर डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को नगर-निगम के वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक की. इसमें पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखी. सबसे ज्यादा समस्याएं बिजली की खराब स्थिति व बीपीएल […]

मुजफ्फरपुर: शहर की स्थिति को बेहतर कर सरकार की योजनाओं को एक-एक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसको लेकर डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को नगर-निगम के वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक की. इसमें पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखी. सबसे ज्यादा समस्याएं बिजली की खराब स्थिति व बीपीएल सूची में हुई गड़बड़ी को लेकर थीं. आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही गड़बड़ी व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत बीपीएल परिवारों का बने हेल्थ कार्ड की गड़बड़ी पर भी शिकायत की गयी.

इस दौरान पार्षदों ने सिकंदरपुर से लक्ष्मी चौक तक बनने वाले मरीन ड्राइव व सिटी पार्क के लंबित कार्य को भी पूरा कराने का आग्रह किया. डीएम ने पार्षदों को आश्वस्त करते हुए दिसंबर तक सारी समस्याओं का समाधान कर देने की बात कही. वोटर लिस्ट व आइ कार्ड में हुई गड़बड़ी पर डीएम ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को तलब कर जल्द से जल्द वार्ड वार सूची तैयार कर नये लोगों के नाम जोड़ने और मृत लोगों का नाम हटाने का निर्देश दिया. आइ कार्ड में नाम व पता में हुई त्रुटि को सुधारने को लेकर भी डीएम ने निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया है. वहीं सितंबर से लागू होने वाले फूड सिक्यूरिटी बिल पर भी पार्षदों के साथ विचार-विमर्श किये.

प्रत्येक माह बैठक करें निगम
शहर में बन रही सड़कों की स्थिति सुधारने व गुणवत्ता पूर्ण कार्य को लेकर डीएम ने पार्षदों की शिकायत पर प्रत्येक माह संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा. कहा कि पार्षद नगर आयुक्त व मेयर के साथ डूडा, बुडको, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के साथ प्रत्येक माह बैठक करें, ताकि बनने वाली सड़क, पाइप लाइन व लगाये जा रहे चापाकल आदि के बारे में सही जानकारी मिल सके. इसके लिए संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को हर हाल में बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किये.

नगर आयुक्त के माध्यम से करें शिकायत
डीएम ने सभी वार्डो की समस्या को अलग-अलग तरीके से एकत्रित कर संबंधित विभाग को नगर आयुक्त के माध्यम से भेजने को कहा है. उन्होंने एक बार में एक ही विभाग की समस्याएं भेजने को कहा है. ताकि, इसका समाधान सही तरीके से हो सके. पार्षदों ने शहर में खाली पड़ी कुछ सरकारी जमीन को भी ऑटो स्टैंड, पार्किग आदि के लिए निगम को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें