28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशिक्षा के कारण समाज में अंधविश्वास

— खेमाइपट्टी की घटना दुखद ,मैजिक के माध्यम से बताया विज्ञान का चमत्कारजादू टोना से मारने वालों को देंगे इनाम फोटो अटैचमीनापुर. खेमाइपट्टी गांव में डायन के आरोप में रामरती देवी की हत्या मामले को लेकर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर डायन व ओझा में […]

— खेमाइपट्टी की घटना दुखद ,मैजिक के माध्यम से बताया विज्ञान का चमत्कारजादू टोना से मारने वालों को देंगे इनाम फोटो अटैचमीनापुर. खेमाइपट्टी गांव में डायन के आरोप में रामरती देवी की हत्या मामले को लेकर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर डायन व ओझा में इतनी ताकत रहती तो सरकार उसे चीन व पाकिस्तान की बॉर्डर पर बहाल करती. जादू-टोना से मारने वालों को वे पांच लाख रुपये इनाम देंगे. साइंस फोर सोसायटी पटना से जुडे़ भंते बुद्ध प्रकाश सोमवार को मुस्तफागंज बाजार पर अंधविश्वास भगाओ मुहिम के तहत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज में जब तक अशिक्षा रहेगी अधंविश्वास को भगाना मुश्किल है. हमारे देश के कई नेता खुद अपना हस्तरेखा दिखवाने राजस्थान जाते हैं. ऐसी स्थिति में अंधविश्वास का उन्मूलन टेढ़ी खीर बन गया है. रूढि़वादी व्यवस्था के कारण तांत्रिक व ओझा द्वारा भूत-प्रेत व डायन नाम पर प्रताडि़त किया जाता है. खेमाइपट्टी गांव में शिविर लगाकर वे लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में 99 प्रतिशत लोग अंधविश्वास से जुड़े हुए हैं. सुरक्षा कवच के नाम पर लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि देश के सामने अंधविश्वास बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि विज्ञान व टेक्नोलॉजी के युग में देश व विदेश के वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर पहुंच रहे हैं. वही हमारा समाज अंधविश्वास के अंधेरों से बाहर नहीं निकल सका है. भंते बुद्ध प्रकाश ने अपनी मैजिक से सबकों आश्चर्यचकित कर दिया. रॉड को प्लेट में फंसाकर गुलदस्ता बना दिया. तलवार युवक सुनील कुमार के हाथों को आर पार कर गया. लेकिन हुआ कुछ नहीं. मौके पर पूर्व प्राचार्य जयनारायण प्रसाद,नंदकिशोर प्रसाद, शंकर राय, रघुनाथ पांडेय व नारायण साह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें