वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की टीम ने बुधवार को अजीजपुर गांव का दौरा किया. वहां सभी पीडि़त परिवारों से बातचीत की. लोगों से पूरी स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद पार्टी नेताओं ने नीम चौक स्थित मुसलिम लाइब्रेरी में पत्रकारों को संबोधित किया. केरल से आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए सईद ने कहा अजीजपुर कांड की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. इस घटना की जांच पुलिस के बस की बात नहीं है. इसमें निर्दोष फंस सकते हैं. दोषी बच सकते हैं. इसलिए इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. जिस प्र्रकार से घटना घटी उससे लगता है कि लूटने वाले सभी परिवारों को बारीकी से जानते थे. बंगलोर से राष्ट्रीय सचिव डॉ महबूब शरीफ ने कहा, यहां काफी घर डैमेज हुआ है. सब बाहर में मेहनत मजदूरी कर बनाया था. लेकिन, इन्हें सुनियोजित तरीके से बरबाद कर दिया गया है. इससे क्षेत्र में गरीबी और बढ़ेगी. लोगों को जो मुआवजा दिया जा रहा है वह काफी कम है. मृतक को 22 लाख से 25 लाख रुपये मिलनी चाहिए. घायलों को दो लाख रुपये दिया जाये. तमिलनाडु से लीगल सेल के नेता मो युसूफ ने कहा, यह एक साजिश थी. इसमें कुछ वोट बैंक का चाल भी नजर आ रहा है. लोगों के बीच भय डाल कर आर्थिक स्थिति कमजोर करने का बड़ा प्लान था. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो युनुस अंसारी प्रदेश व उपाध्यक्ष महबूब आलम भी शामिल थे.
Advertisement
अजीजपुर कांड की हो न्यायिक जांच: एसडीपीआइ
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की टीम ने बुधवार को अजीजपुर गांव का दौरा किया. वहां सभी पीडि़त परिवारों से बातचीत की. लोगों से पूरी स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद पार्टी नेताओं ने नीम चौक स्थित मुसलिम लाइब्रेरी में पत्रकारों को संबोधित किया. केरल से आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement