मुजफ्फरपुर/मोतिहारी/हसनपुर: बांद्रा से मुजफ्फरपुर जा रही अवध एक्सप्रेस का इंजन मोतिहारी में बेपटरी हो गया. चालक ने आपात ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया. इससे एक बड़ी घटना टल गयी. बताया जाता है कि बापूधाम स्टेशन के आउटर सिगनल के पास इंजन की सुरक्षा के लिए लगा गार्ड टूट गया. स्पीड कम होने के कारण चालक ने तुरत इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया. जानकारी के अनुसार इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गये.
समस्तीपुर में इंजन से निकला धुआं, साढ़े तीन घंटे रुकी कर्मभूमि एक्सप्रेस : हसनपुर में रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब गाड़ी संख्या 19602 सुपरफास्ट जो न्यूजलपाईगुड़ी से अजमेर शरीफ जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस के इंजन में धुआं निकलना शुरू हुआ.
ट्रेन के चालक एसपी यादव व स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए उक्त स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के बावजूद गाड़ी को साढ़े तीन घंटे तक खड़ी रही. जिससे सवार यात्री काफी परेशान रहे. स्थानीय स्टेशन में ट्रेन 2.30 बजे आई और 6 बजे खुली. लंबी दूरी की यात्र करने वाले को काफी परेशानी उठानी पड़ी. समस्तीपुर से इंजन आने के बाद ही ट्रेन खुली.