30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालों से ठेकेदार का कब्जा

मुजफ्फरपुर: जिला अवर निबंधन ऑफिस के प्रतीक्षालय में सालों से अवैध कब्जा है. मकान बनाने वाले ठेकेदार प्रतीक्षालय भवन और कंप्यूटरीकृत रजिस्ट्री ऑफिस के नवनिर्मित भवन का निर्माण कराने के साथ ही उसमें अपना सामान रख कब्जा किये हुए हैं. ठेकेदार प्रतीक्षालय भवन में ताला मारने के साथ ही लोगों की सुविधा के लिए लगाये […]

मुजफ्फरपुर: जिला अवर निबंधन ऑफिस के प्रतीक्षालय में सालों से अवैध कब्जा है. मकान बनाने वाले ठेकेदार प्रतीक्षालय भवन और कंप्यूटरीकृत रजिस्ट्री ऑफिस के नवनिर्मित भवन का निर्माण कराने के साथ ही उसमें अपना सामान रख कब्जा किये हुए हैं.

ठेकेदार प्रतीक्षालय भवन में ताला मारने के साथ ही लोगों की सुविधा के लिए लगाये गये चापाकल व बाथरूम में भी ताला लगाये हुए हैं. इस कारण जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले सुदूर ग्रामीण इलाके से पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गरमी में प्यास बुझाने के लिए लोगों को पैसा खर्च कर पानी खरीदना पड़ता है. धूप व बारिश से बचने के लिए लोग दिन भर इधर-उधर भटकते रहते हैं, लेकिन प्रशासन के किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है.

महिलाओं को ज्यादा परेशानी
प्रतीक्षालय में अवैध कब्जा रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी जमीन बेचने और खरीदने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचने वाली महिलाओं को होती है. महिलाएं दिन भर धूप से बचने के लिए कातिबों के गुमटी या रजिस्ट्री ऑफिस के बरामदे पर बैठ समय को काटती है. इसके अलावा उन्हें पास के सदर अस्पताल में जाकर फ्रेश होना पड़ता है. हालांकि, रजिस्ट्री ऑफिस के अवर निबंधक निलेश कुमार ने कहा कि उन्हें इस संबंध में इसकी कोई जानकारी नहीं है. वे इसकी जांच कर अविलंब लोगों की सुविधा को देखते हुए प्रतीक्षालय को कब्जा मुक्त करा चापाकल व बाथरूम को चालू करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें