मुजफ्फरपुर: रेडिमेड कपड़ों की खरीदारी के लिए शहर में मॉनसून ऑफरों की बरसात हो रही है. लगभग सभी ब्रांडेड व नन ब्रांडेड शोरूम के फ्रंट में शीशे पर बाइ वन गेट वन फ्री, बाइ टू गेट वन फ्री, अपटू 30, 40 व 50 प्रतिशत आदि छूट ग्राहकों दी जा रही है.
दुकानदारों की मानें तो इसके प्रति सबसे ज्यादा युवा वर्ग आकर्षित हो रहे हैं. क्योंकि लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को बाजार में यही लाते हैं और यही उसको बढ़ावा देते हैं. वहीं इस छूट में आपको अपने मनपसंद कपड़े कम कीमत में आपको मिलते है. इस छूट में ऐसा नहीं है कि आपको पुराने फैशन के कपड़े मिलेंगे. हर शोरूम में अलग-अलग ऑफर चल रहा है.
50 फीसदी तक छूट
कलमबाग रोड स्थित बेनटेन शोरूम में कोई भी एक कपड़ा लेने पर 30, दो लेने पर 40, तीन लेने पर 50 प्रतिशत की आकर्षक छूट है.
शोरूम के प्रोपराइटर गौरव गोयनका कहते हैं कि मॉनसून सीजन में ऑफर की शुरुआत की गयी है. इससे खरीदारी के प्रति ग्राहकों का रुझान काफी बढ़ा है. वहीं मोतीझील स्थित वैन हुसैन शोरूम में दो कपड़ों की खरीदारी पर एक फ्री, मोतीझील स्थित पीटर इंग्लैंड शोरू में अपटू 40 प्रतिशत की छूट चल रही है. यूबी टावर स्थित पार्क एवेन्यु शोरूम में अपटू 40 व रिलायंस ट्रेंड्स में भी छूट चल रही है.
लिवाइश में विशेष ऑफर
तिलक मैदान स्थित लेवाइस शोरूम में चार कपड़ों से अधिक की खरीद पर 40 व तीन से अधिक की खरीद पर 30 प्रतिशत, रिबॉक शोरूम में 30 प्रतिशत तक की छूट चल रही है. छोटी सरैयागंज वुडलैंड शोरूम में 40 प्रतिशत तक, मोतीझील व छोटी सरैयागंज स्थित केलॉन्ज में अपटू 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. मोतीझील स्थित महारानी स्टोर के प्रोपराइटर अनिल बजाज ने बताया कि ऑफर के तहत ग्राहकों को न्यूनतम दर पर कपड़े उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां डय़ूक, मोंटे कालरे, डिवाइस व प्वाइंटर ब्रांडेड कपड़ो पर 20 से 50 फीसदी की छूट दी जा रही है.
टर्टल कर रहा आकर्षित
सरैयागंज स्थित टर्टल का शो रूम भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. यहां शर्ट व पैंट पर 30 से 40 व सूट ब्लेजर पर 50 फीसदी छूट दी जा रही है. शोरूम मैनेजर अरुण कहते हैं कि मॉनसून ऑफर के तहत ग्राहकों को विशेष छूट दिया जा रहा है.