31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी में जंगली जानवार ने नि:शक्त महिला को मार डाला

मुशहरी थाना के मणिका विशुनपुर चांद के खोरपही मुशहर टोला की घटनावृद्ध महिला के आधे शरीर को नोच कर खाया, दहशत में हैं ग्रामीणमुशहरी. थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद के खोरपही मुशहर टोला में शनिवार की रात झोपड़ी में सोयी नि:शक्त वृद्ध महिला को एक जंगली जानवर ने हमला कर मार डाला. जंगली जानवर […]

मुशहरी थाना के मणिका विशुनपुर चांद के खोरपही मुशहर टोला की घटनावृद्ध महिला के आधे शरीर को नोच कर खाया, दहशत में हैं ग्रामीणमुशहरी. थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद के खोरपही मुशहर टोला में शनिवार की रात झोपड़ी में सोयी नि:शक्त वृद्ध महिला को एक जंगली जानवर ने हमला कर मार डाला. जंगली जानवर महिला के सिर से लेकर छाती तक नोच कर खा गया. रविवार की सुबह महिला सुकेसरी देवी (65) को नहीं देख एक युवक झोंपड़ी में वृद्धा की क्षत-विक्षत लाश को देख शोर मचाया. इसके बाद आस पड़ोस के लोग जुट गये. मुखिया आशा मांझी व उपमुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ विजय सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इधर, शव को देख ग्रामीणों में जंगली जानवर के हमले की आशंका से दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, अनि लाल कुमार पासवान, सअनि उपेंद्र शर्मा व विजय पासवान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का सिर, गर्दन व सिने का हिस्सा गायब है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है किसी जानवर ने हमला किया है. पुलिस ने मृतका के भतीजे अमर मांझी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शव के सिर के भाग में सिर्फ खोपड़ी व हड्डी बची थी. जबकि गर्दन पूरी तरह से गायब था. बायें सिने के ऊपर से चमड़ा व मांस नोच कर हटाया गया था. ग्रामीणों ने आशंका प्रकट जतायी है कि बाघ, तेंदुआ या गीदड़ ने हमला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें