मोतीपुर: मोतीपुर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड प्रमुख मो फिरोज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराया गया. इस दौरान क्रॉस वोटिंग के बावजूद प्रखंड प्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रह़े 24 मतों से प्रस्ताव पारित होने के बाद उन्हें कुर्सी से हाथ धोना पड़ा.
मत विभाजन में सदन में मौजूद प्रमुख समर्थक पंसस सुरेंद्र पंड़ित ने मत विभाजन से स्वयं को अलग रखा. सदन में उपस्थित 27 में से 26 पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. 24 मत प्रखंड प्रमुख के खिलाफ व दो मत उनके पक्ष में पड़े.
कुल 45 में से 20 पंचायत समिति सदस्यो ने प्रमुख पर लगे मत विभाजन से अपने आप को अलग रखा. मतों की गिनती के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामयश राम ने 24 मतों से प्रस्ताव पारित होने की आधिकारिक घोषणा की. मत विभाजन के दौरान मोतीपुर थाना के एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह, बरूराज थानाध्यक्ष चंद्रिका राम व कथैया थानाध्यक्ष आरएन शर्मा सशस्त्र बलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख रंगलाल महतो ने की. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अंगद सिंह, मतगणना पदाधिकारी सह सीआइ अनिल भूषण, व जीपीएस बैद्यनाथ प्रसाद सिंह उपस्थित थ़े.