मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार सुबह अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. ओपीडी कमरा संख्या एक में चिकित्सक व मरीज के बीच लंबी बहस छिड़ी हुई थी. कमरा एक के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं, मरीज के परिजन डीएस कार्यालय के समक्ष खड़ी होकर अस्पताल प्रबंधन को कोस रहे थे.
अस्पताल के विधि व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न् लगा रहे थे. हालांकि, आधा घंटा के गहमागहमी व हंगामे के बाद मरीज व उसके परिजनों को शांत कराया जा सका.
बताया जाता है कि, मूशहरी के राजू कुमार सुबह ओपीडी पहुंचे. उनके कमर व पीठ में दर्द था. ओपीडी में मौजूद डॉ. पीएन वर्मा ने उनका इलाज भी किया. सलाह के तौर पर कुछ दवाएं बता दिया. इसके बाद मरीज व उसके परिजन सदर अस्पताल के दवा काउंटर से दवा लेने के बजाये निजी दुकान में दवा लेने पहुंच गये. सारी दवाएं भी खरीद ली. वे दुबारा चिकित्सक को दवा दिखाने पहुंचे. दवा देखतें ही चिकित्सक भड़क गये. दवा का पॉलिथीन फेंक दिया. इसका मरीज विरोध करने लगा. दोनों के बीच लंबी बहस छिड़ गयी. हालांकि, अस्पताल में मौजूद अन्य कर्मचारियों की पहल पर दोनों शांत हुए.
नहीं मिलता सही दवा
राजू ने अस्पताल के काउंटर पर सही दवा नहीं मिलने का आरोप लगाया. उसका कहना था कि काउंटर पर सही दवाएं नहीं मिलती. साथ ही कम मात्र में दवा दिया जाता है. सभी दवाएं मिलता भी नही. इसी वजह से अस्पताल के बाहर से दवां खरीदा. चिकित्सक के पास दवा दिखाने गया था. उसे देखने के बदल वह भड़क गये व दवा फेंक दिया. वहीं, चिकित्सक का कहना था कि वह दवा को फेंके नहीं थे. वह कंपाउंडर को देखने के लिए दे रहे थे, इसी बीच पॉलीथीन नीचे गिर गया.