पारू: पीएचसी के पास एक गड्ढ़े में मंगलवार को खुले स्थान पर काफी मात्र में सरकारी दवाएं बरामद हुई है. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने नजर उन दवाओं पर पड़ी.
इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. खुले में मिली दवाओं में घाव पर लगाने वाला लोशन रेडिन के 103 पीस, दो पेट्टी पैरा सिटामोल सिरप 60 एमएल, सिटरेट टेबलेट 500 पत्ता समेत कई दवाएं शामिल हैं. बरामद दवाओं की एक्सपायरी का समय फरवरी 2015 अंकित था. ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ पीएचसी में प्रतिदिन दवा नहीं होने का बहाना कर मरीजों को लौटा दिया जाता है. वहीं दूसरी ओर दवाओं के एक्सपायरी नजदीक आने पर उसे खुले स्थानों पर फेंका जा रहा है.
इस संबंध में पीएचसी प्रभारी उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र की 50 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्वास्थ्य जागरूकता के लिए बैठक बुलायी गयी थी. कार्यक्रम के बाद सभी सभी सेविकाओं को अपने क्षेत्र में इन दवाओं को वितरण कर देने के लिए कहा गया था. ऐसा लगता है कि किसी सेविका ने इन दवाओं को बांटने के बजाये खुले में फेंक दिया है. आंगनबाड़ी सेविका को चिह्न्ति किया जा रहा है.