मुजफ्फरपुर: एमआइटी कॉलेज परिसर में मंगलवार को बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के अलावा पांच पदों के लिए वोट डालें जायेंगे. इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है. अध्यक्ष पद के दावेदार दुखी सिंह व उत्तम पासवान एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवार भी अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे है.
दुखी सिंह के पैनल में सचिव के लिए उपेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष के लिए इम्तियाज अहमद व सुधांशु शेखर ओझा, संयुक्त मंत्री के लिए अशोक राम व केंद्रीय सदस्य के लिए विजय उरांव मैदान में है. वही उत्तम पासवान के पैनल में सभी युवा ही शामिल है. सचिव के लिए मनोज कुमार, उपाध्यक्ष के लिए गणोश साह व मो अख्तर, कोषाध्यक्ष के लिए राजेश कुमार, संयुक्त मंत्री के लिए मुकेश कुमार व केंद्रीय सदस्य के लिए मनोज उरांव है.
बता दें कि, इसके लिए उम्मीदवारों ने शनिवार को परचा दाखिल किया था. इस वोटिंग में 1100 सिपाही व हवलदार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव समाप्ति के कुछ देर बाद ही विजेता की घोषणा की जायेगी. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ पटना से भी सभापति उपेंद्र सिंह व पर्यवेक्षक कौशल किशोर सिंह रहेंगे. इधर, मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पुलिस कर्मियों के बीच सरगर्मी बढ़
गयी है.