मुजफ्फरपुर.26 दिसंबर को वाणिज्य के पांचवें पेपर की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पूर्व ही लीक हो जाने की घटना को लेकर विवि प्रशासन की लगातार किरकिरी हो रही है. ऐसे में अब वरीय अधिकारियों ने परीक्षा का जिम्मा संभाल लिया है. सोमवार को खुद प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण आगे आयी व पहली सीटिंग की परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे आरडीएस व रामेश्वर सिंह सहित अन्य कॉलेजों का दौरा किया व वहां चल रही पार्ट थर्ड की परीक्षा का जायजा लिया. वह नीतीश्वर सिंह व डॉ आरएमएलएस कॉलेज भी पहुंची, जहां सोमवार से लॉ की परीक्षा शुरू हुई है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने भी आरडीएस कॉलेज व आरबीबीएम कॉलेज का निरीक्षण किया. इधर, छुट्टी के बावजूद कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला भी मंगलवार को विवि पहुंचे व मंगलवार को होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र केंद्रों पर भेजे जाने के कार्य की समीक्षा की. इस दौरान केंद्रों से प्रश्न पत्र घटने की लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को सभी केंद्रों पर एक समान अनुपात में प्रश्न पत्रों की संख्या बढ़ा कर भेजने का निर्देश दिया. नकल करते 18 धराये, परीक्षा से निष्कासितस्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में एलएस व आरडीएस कॉलेज से नकल के आरोप में परीक्षार्थियों के धराने का सिलसिला जारी है. सोमवार को आरडीएस कॉलेज से 14 नकलचियों को नकल करते पकड़ा गया. इसमें से नौ पहली सीटिंग में व पांच दूसरी सीटिंग में पकड़े गये. इधर, एलएस कॉलेज केंद्र से तीन परीक्षार्थियों को पहली सीटिंग में व एक को दूसरी सीटिंग में नकल करते पकड़ा गया. इन सभी को परीक्षा से निष्कासित कर संबंधित थाना के हवाले कर दिया गया.
Advertisement
परीक्षा जोड़ :: आगे आये अधिकारी, सुरक्षा का लिया जायजा
मुजफ्फरपुर.26 दिसंबर को वाणिज्य के पांचवें पेपर की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पूर्व ही लीक हो जाने की घटना को लेकर विवि प्रशासन की लगातार किरकिरी हो रही है. ऐसे में अब वरीय अधिकारियों ने परीक्षा का जिम्मा संभाल लिया है. सोमवार को खुद प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण आगे आयी व पहली सीटिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement