मुजफ्फरपुर: नवराष्ट्र उच्च माध्यमिक विद्यालय पताही के छात्रों ने पढ़ाई ठप होने को लेकर सोमवार को पताही चौक पर सड़क जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला कर जिला प्रशासन व जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की. करीब दो घंटे तक जाम के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों का कहना था कि विद्यालय से एनडीआरएफ व डिजास्टर रिलीफ फोर्स एसडीआरएफ को खाली कराया जाये. इसके बाद ही जाम हटेगा. पुलिस व स्कूल के प्राचार्य ने जब आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर स्कूल में पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. इसके बाद छात्रों ने जाम समाप्त किया.
जाम कर रहे छात्रों ने बताया कि 22 जून से स्कूल में पठन-पाठन ठप है. सुबह स्कूल आने पर घर जाने की बात की जाती है. अगर 75 प्रतिशत हाजिरी नहीं बनेगी तो वे बोर्ड की परीक्षा से वंचित रह जायेंगे. इसके अलावा स्कूल से कोई लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. पढ़ाई नहीं होगी तो परीक्षा में लिखेंगे क्या.
12 कमरों के ताले तोड़े
स्कूल की प्राचार्य सुभद्रा राय ने बताया, 21 जून की रात्रि में बिना किसी सूचना के विद्यालय के 12 कमरों का ताला तोड़ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान दाखिल हो गये. इससे पढ़ाई की जगह नहीं बची है. इसे लेकर डीएम समेत सभी वरीय अधिकारियों को पत्र भेज स्थिति से अवगत कराया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी पत्र भेजा गया. बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय में निरीक्षण भी करने आये थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूल खाली कर दिया जायेगा.
पढ़ते हैं 1200 विद्यार्थी
स्कूल में 500 छात्रएं व 700 छात्र पढ़ते हैं. 90 प्रतिशत विद्यार्थी पिछड़े, अति पिछड़े व जरूरतमंद वर्ग के हैं. प्राचार्य ने बताया, अभिभावकों ने कई बार पढ़ाई शुरू करने को कहा. स्थिति खराब होने के बाद डीएम, शिक्षा विभाग के सचिव, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक व विद्यालय प्रबंधन समिति को स्थिति से अवगत कराया गया. लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. अंत में अभिभावक व छात्रों ने सड़क जाम किया है.