मुजफ्फरपुर: जिप के जिला अभियंता आले हुसैन ने अस्वस्थता के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी कंवल तनुज ने अभियंता आले हुसैन के इस्तीफे को यह कह कर खारिज कर दिया है कि उनकी संविदा का विस्तार अच्छे स्वास्थ्य के आधार पर किया गया था. अभियंता के संविदा विस्तार के आवेदन पर सहानभूतिपूर्वक के विचार के बाद बहाली की गयी थी. इस स्थिति में स्वास्थ्य को कारण बताकर इस्तीफा देना अनुचित है. इधर, डीडीसी ने अभियंता के इस्तीफे पर आपत्ति जताते हुए इसे संदेहास्पद बताया है.
जिला परिषद की योजनाओं के लिए राशि विमुक्त कराने के बाद बीच में त्यागपत्र देने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि जबतक सरकारी राशि के उपयोग का प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तबतक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने अभियंता को चेतावनी देते हुए तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. इधर, जिला परिषद के कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, डीडीसी द्बारा जिप की योजनाओं के खंगाले जाने से अभियंता आले हुसैन परेशान चल रहे थे.