24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठिठुरते लोगों के जीने का संबल बना नयी उम्मीद

फोटो- संस्था की ओर से बेसहारों के बीच रोज बांटा जा रहा कंबल- अबतक बंटे 200 कंबल, 500 तक बांटने का लक्ष्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरयुवाओं का संगठन नयी उम्मीद मुजफ्फरपुर युवा मंच इन दिनों ठंड से ठिठुरते लोगों को जीने का संबल बना है. रात की कंपकंपाती ठंड में युवाओं के हाथ जब कंबल की गरमी […]

फोटो- संस्था की ओर से बेसहारों के बीच रोज बांटा जा रहा कंबल- अबतक बंटे 200 कंबल, 500 तक बांटने का लक्ष्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरयुवाओं का संगठन नयी उम्मीद मुजफ्फरपुर युवा मंच इन दिनों ठंड से ठिठुरते लोगों को जीने का संबल बना है. रात की कंपकंपाती ठंड में युवाओं के हाथ जब कंबल की गरमी से ठिठुरते बदन को सहेजते हैं तो लोगों की आंखों में आंसू होते हैं व होठों पर दुआएं. उनके लिए, जिन्होंने उन्हें जीने का सहारा दिया है. संस्था से जुड़े युवाओं को भी लगता है ये आशीष उनके लिए अनमोल है. मानव सेवा के जज्बे को लेकर करीब एक दर्जन युवा रोज रात में बेसहारों को कंबल ओढ़ा रहे हैं. आठ दिसंबर से शुरू हुए अभियान में संस्था ने अबतक 200 लोगों को कंबल दिया है. रमण कुमार मेहता कहते हैं कि जब कंबल पाकर लोगों की कंपकंपाहट कम होती है तो बड़ी संतुष्टि मिलती है. वे कहते हैं कि पिछले वर्ष से उन्होंने ठंड में कंबल बांटने की शुरुआत की थी. इस बार उनकी योजना 14 जनवरी तक कंबल बांटने की है. इस बीच वे 500 कंबल बांटेंगे. युवाओं का कहना था कि उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर बेसहारों के बीच कंबल बांटा है. अब उनकी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कंबल बांटने की है. इस कार्य में संस्था के विनोद कुमार, दयानाथ गुप्ता, रतन जिम, विकास अग्रवाल, संतोष कुमार टिबरेवाल, राजवर्द्घन, रवि कुमार, आशीष कुमार, गुलिस्तां किशोर गुप्ता, सुरेंद्र राय व दीपक प्रकाश मनोयोग से जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें