– डीडीसी ने मतदाता सूची तैयारी की समीक्षा की- 30 हजार मतदाता का सूची से हट जायेगा नाम – एक जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में मतदाताओं की वर्तमान संख्या में एक लाख 20 हजार नये मतदाता जुड़ जायेंगे. तीस हजार मतदाता का नाम सूची से हट जायेगा. इनमें से अधिकांश वोटर का नाम सूची में दो या इससे अधिक जगह दर्ज था. नाम जुड़वाने , हटाने व संशोधन के लिए आये आवेदन को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस तरह अब जिले में कुल मतदाता की संख्या 29 लाख के करीब हो जायेगी. हालांकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन एक जनवरी को किया जायेगा. एक नवबंर से 30 दिसंबर तक चली मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में करीब 38 हजार वोटर के नाम पता व फोटो में सुधार किया गया है. बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी ने मतदाता पुनरीक्षण के समीक्षा के दौरान सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को वोटर लिस्ट के डाटा का मिलान सही तरीके से कर लेने का निर्देश दिया है. उपनिर्वाचन पदाधिकारी पीपी जयसवाल ने बताया कि बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी पीपी जायसवाल, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सतीश शर्मा, डीस्ीएलआर पूर्वी कपिलेश्वर मिश्रा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले में बढ़ जायेंगे एक लाख बीस हजार मतदाता
– डीडीसी ने मतदाता सूची तैयारी की समीक्षा की- 30 हजार मतदाता का सूची से हट जायेगा नाम – एक जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में मतदाताओं की वर्तमान संख्या में एक लाख 20 हजार नये मतदाता जुड़ जायेंगे. तीस हजार मतदाता का नाम सूची से हट जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement