24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक के पास तक जेसीबी मशीन से खोद डाला

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंकशन से चंद किलोमीटर की दूरी पर कांटी रेलवे स्टेशन के ट्रैक के पास तक जेसीबी मशीनों से खोद दिया गया है. ट्रैक से महज कुछ इंच की दूरी पर चार से छह फीट तक के गड्ढे हो गये हैं. सूत्रों की मानें, तो इस ट्रैक से होकर ट्रेनें गुजरती हैं, जो कभी […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंकशन से चंद किलोमीटर की दूरी पर कांटी रेलवे स्टेशन के ट्रैक के पास तक जेसीबी मशीनों से खोद दिया गया है. ट्रैक से महज कुछ इंच की दूरी पर चार से छह फीट तक के गड्ढे हो गये हैं. सूत्रों की मानें, तो इस ट्रैक से होकर ट्रेनें गुजरती हैं, जो कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती हैं.

हालांकि स्टेशन मास्टर देवानंद साह का कहना है कि ट्रैक को अनफिट करार दिया गया है. इससे केवल कोयला व अन्य सामान लेकर आनेवाली ट्रेनों को ही गुजारा जाता है, वो भी कम स्पीड में.

कांटी स्टेशन के ट्रैक नंबर तीन के पास एक दो मीटर में नहीं, बल्कि कई सौ मीटर में गड्ढे हो गये हैं. ये गड्ढे कई स्थानों पर चार से छह फुट तक गहरे हैं, जो ट्रैक से कुछ इंच की दूरी पर हैं. दूर से देखने पर गड्ढों में ट्रैक झूलता नजर आता है, लेकिन रेलवे की ओर से इन्हें भरने को लेकर कोई पहल अब तक नहीं की गयी है. गड्ढे जेसीबी मशीन से गिड्डी आदि सामान उठाने के दौरान हुये हैं. ऐसा आसपास के लोगों को कहना है.

मशीन से सामान उठवाना रेलवे नियमों के खिलाफ है. नियम की अनदेखी कर ऐसा काम किया गया है, लेकिन इसे देखने की कोशिश रेलवे के अधिकारियों की ओर से नहीं की गयी है. कांटी स्टेशन पर मालगाड़ी से आने वाले रैक (गिट्टी, कोयला) रेलवे ट्रैक नंबर तीन के पास अनलोड होता है. ट्रेन के डब्बा से माल अनलोड होने के बाद उसे लेबर लगा दूसरे जगह शिफ्ट करने किया जाता है, लेकिन गिरे माल को उठाने के लिये ठेकेदार मजदूर को नहीं लगा जेसीबी मशीन का इस्तेमाल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें