मुजफ्फरपुर: कबाड़ व्यवसायी के मुंशी विनय मिश्र की हत्या मामले में शुक्रवार को कुख्यात पवन भगत समेत सात अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई प्रभारी नगर डीएसपी सह मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल के नेतृत्व में की गयी.
कुर्की की कार्रवाई में आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद थी. लगभग 8 घंटे से अधिक देर तक चली कुर्की की कार्रवाई में पहले पवन भगत, उसके भाई चंदन भगत, दिलीप भगत व मनोज भगत के घर कुर्की गयी. वही पुलिस ने संतोष ठाकुर, मंजय पासवान व मिठठू के घर से एक-एक सामान को जब्त कर थाने ले आयी. वही हाउसिंग बोर्ड निवासी विपिन सिंह के घर ताला लगा होने के कारण कुर्की की कार्रवाई नहीं हो सकी.
कुर्की में अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, ब्रrापुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, नगर थाने से दारोगा अवनि भूषण सहित करीब 50 की संख्या में पुलिस बल मौजूद था. यहां बता दें कि हत्या मामले में पूर्व में ही पवन भगत के पिता पारस भगत , अमित उर्फ पप्पू सहनी व सुमन श्रीवास्तव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.